प्रयागराज के सीएमओ ऑफिस में खुलेगा पहला 'दीदी कैफे' 

डिजिटल डेस्क, प्रयागराज। प्रयागराज में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) ऑफिस में पहला 'दीदी कैफे' खोला जाएगा। इसका संचालन पूरी तरह महिलाओं के हाथों में होगा। यह पहल खासतौर पर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) से जुड़ी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिए है। कैफे अपने ग्राहकों को कम कीमत पर भोजन, नाश्ता और अन्य सुविधाएं प्रदान करेगा। इसमें सभी महिला कर्मचारी होंगी। जिले की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आजीविका और रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से 'दीदी कैफे' की शुरूआत की गई है।

अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) और नोडल अधिकारी (राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन) डॉ. सत्येन राय ने कहा, “प्रयागराज के सीएमओ ऑफिस के परिसर में 'दीदी कैफे' खुलने के लिए पूरी तरह तैयार है। कैफे में ग्राहकों को कम कीमत पर कई तरह के स्नैक्स, कुल्हड़ चाय और कॉफी मिलेगी।”

छोले-भटूरे, समोसा, चाउमीन, ब्रेड पकोड़ा, पैटीज़, कोल्ड ड्रिंक, चिप्स और अन्य खाद्य पदार्थ जैसे स्नैक्स भी मेनू में होंगे। डॉ. राय ने कहा, “महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का यह सराहनीय प्रयास है। सीएमओ ऑफिस परिसर में लोगों को घर का किफायती खाना मिल सकेगा। अधिकारियों ने परिसर में 'दीदी कैफे' चलाने के लिए एसएचजी को पर्याप्त जगह प्रदान की है।”

आगरा, मथुरा, वृन्दावन, फिरोजाबाद, लखनऊ, अयोध्या, गोरखपुर, कानपुर, झांसी, गाजियाबाद, बरेली, मेरठ, अलीगढ़, मोरादाबाद, सहारनपुर और शाहजहांपुर में भी 'दीदी कैफे' शुरू करने की योजना चल रही है।एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ''राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (एनयूएलएम) के तहत गठित महिला समूहों को समृद्ध करने के लिए यह योजना सभी नगर निकायों के अलावा सरकारी कार्यालयों में भी शुरू की जाएगी। इनका संचालन महिलाओं द्वारा किया जाएगा और इससे होने वाली आय से समूहों की आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।”

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   28 Jun 2023 10:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story