ऑनलाइन फ्रॉड: साइबर ठगी का शिकार हुआ बिरोजगार युवक, लगाया हजारों का चूना
- साइबर फ्रॉड का शिकार हुआ युवक
- शाहपुर खुर्द का निवासी है युवक
- शाहनगर पुलिस ने शुरू की जांच
डिजिटल डेस्क, शाहनगर। थाना शाहनगर क्षेत्रांतर्गत शाहपुर खुर्द मे एक बेरोजगार युवक व्यवसाय की तलाश मे साइबर ठगी का शिकार हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अजय सिंह गौंङ पिता बखतसिंह गौंङ उम्र 32 वर्ष ने शाहनगर पुलिस को आवेदन दिया। जिसमें उसने कहा, 'मैं शाहपुर खुर्द का रहने वाला हूं। पिता एवं माता गरीब है मैं काम की तलाश में भटक ही रहा था कि तभी एक फोन मेरे नम्बर 6266728308 पर आया। जिसका फोन नम्बर 8955132181 था। यह नंबर राजीव सिंह का था जो कि उत्तराखण्ड का रहने वाला है। उसने फोन करके मुझसे कहा कि तुमको व्यवसाय शुरू करना हो तो हम पेन बनाने का काम करते हैं। कंपनी मे काम करो अच्छा खासा रूपया मिल जायेगा।'
युवक ने आगे कहा, 'मैने सोचा ठीक है मां- बाप की इसी बहाने सेवा हो जायेगी और काम भी मिल जायेगा। मैंने उस व्यक्ति के कहे अनुसार उसके खाते मे 4 बार रूपये डाले। जिसमें पहली बार 3100, दूसरी बार 2000, तीसरी बार 1150 और चौथी बार में 620 रुपये ट्रान्जेक्शन फोन पे के माध्यम से किए। इस तरह मैंने उसे कुल 6920 रूपये दिए। लेकिन अब वह फोन ही नही उठा रहा है।'
फरियादी के आवेदन पर शाहनगर पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए मामले पर जांच शुरू कर दी है।
Created On :   5 Jun 2024 10:01 PM IST