Chhindwara News: तीन मौतें... दो सड़क हादसों में दो युवकों की मौत, शौचालय के समीप मिला युवक का शव

तीन मौतें... दो सड़क हादसों में दो युवकों की मौत, शौचालय के समीप मिला युवक का शव

Chhindwara News: जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुए दो सड़क हादसों में दो युवकों की जान चली गई। 3० नवंबर को शिवपुरी में सड़क हादसे में एक युवक को गंभीर चोट आई थी। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान बुधवार सुबह युवक की मौत हो गई। बुधवार शाम को कुसमैली मंडी मार्ग पर पिकअप और बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। इसके अलावा मंगलवार को जिला अस्पताल के गेट नम्बर तीन स्थित शौचालय परिसर में एक युवक मृत अवस्था में मिला। तीनों प्रकरणों में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

पिकअप-बाइक की भिड़ंत में युवक की मौत

धरमटेकड़ी चौकी प्रभारी महेन्द्र शाक्य ने बताया कि बाइक सवार अमरवाड़ा के पेटदेवरी निवासी 25 वर्षीय प्रशांत पिता भूप ङ्क्षसह साहू बुधवार शाम कुसमैली मंडी की ओर जा रहा था। यहां सामने से आ रही पिकअप से उसकी बाइक जा टकराई। हादसे में गंभीर रुप से घायल प्रशांत को जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हादसे में घायल युवक ने तोड़ा दम

अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि कुंडीपुरा के कपरवाड़ी निवासी 17 वर्षीय नीरज पिता भीकम चंद्रवंशी का बीती 3० नवंबर को शिवपुरी थाना क्षेत्र के पलटवाड़ा में एक्सीडेंट हो गया था। नीरज को प्राथमिक इलाज के बाद नागपुर रेफर किया गया था। हालत में सुधार न होने पर परिजनों ने उसे वापस जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया था। इलाज के दौरान बुधवार सुबह नीरज की मौत हो गई।

शौचालय के समीप मिला युवक का शव

पुलिस ने बताया कि नागपुर के देवलापार निवासी २० वर्षीय वंश भलावी का शव जिला अस्पताल के गेट नम्बर तीन स्थित सार्वजनिक शौचालय के समीप मृत अवस्था में मिला था। मृत्यु के कारण स्पष्ट न होने पर पुलिस ने पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Created On :   5 Dec 2024 11:07 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story