पुस्तक मेला: तीन दिवसीय पुस्तक मेले का हुआ शुभारंभ, उचित दरों पर मिलेंगी किताबें
- पुस्तक मेले का हुआ शुभारंभ
- तीन दिवसीय आयोजन
- उचित दरों पर मिलेंगी किताबें
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना के तत्वधान में डाइट पन्ना में तीन दिवसीय पुस्तक मेले का आयोजन प्रारंभ हो गया है। आयोजित मेले में विक्रेताओ द्वारा लगाए गए अपने स्टॉलो में पाठय पुस्तके,स्टेशनरी सामग्री तथा विद्यालय की यूनिमफार्म विक्रय के लिए रखी गई है। मेंला के आयोजन का उद्देश्य यह है कि छात्र और अभिभावको को उचित दरो में पाठय पुस्तके,गणवेश तथा स्टेशनरी,टाई जूते एक ही स्थान पर उचित मूल्य पर सुलभ हो सके। पुस्तक मेला तीन मई तक चलेगा जिला शिक्षा केन्द्र के समन्वयक अजय गुप्ता ने स्थानीय पुस्तक विक्रेताओ से अनुरोध किया है कि पुस्तक मेले में अधिक से अधिक संख्या में स्थानीय पुस्तक विक्रेता स्टेशनरी विक्रेता अशासकीय विद्यालयों में चलित गणवेश विक्रेता जूते, मोजे,टाई का विक्रय करने वाले विक्रेता अपनी सामग्री विक्रय हेतु मेले में सम्मलित हो। मेले के सफल आयोजन के लिए जिला परियोजना समन्वयक अजय गुप्ता पुस्तक मेला प्रभारी सतेन्द्र प्रताप सिंह व कार्य के स्टॉफ तथा डाइट स्टॉफ द्वारा सहयोग प्रदान किया जा रहा है। मेले का शुभारंभ आज डाईट प्राचार्य रवि प्रकाश खरे तथा डीपीसी अजय गुप्ता की उपस्थिति में हुआ।
Created On :   2 May 2024 4:29 PM IST