आमजन परेशान: वार्ड क्रमांक 3 में नालियों की सफाई की जरूरत, कचड़ा और गंदगी भर जाने से अधिकांश नालियां चोक

वार्ड क्रमांक 3 में नालियों की सफाई की जरूरत, कचड़ा और गंदगी भर जाने से अधिकांश नालियां चोक
  • गंदगी भर जाने से अधिकांश नालियां चोक
  • बंद पड़ी है गंदगी की निकासी की व्यवस्था
  • आमजन को हो रही है परेशानी

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना शहर के वार्ड क्रमांक ३ स्थित पुरानी अयोध्या बस्ती क्षेत्र में नालियों में कचड़ा एवं गंदगी भर जाने से अधिकांश नालियां चोक हो गईं हैं। जिसके चलते गंदगी की निकासी की व्यवस्था बंद पडी हुई है और इसके चलते गंदगी जमा होने से बस्ती क्षेत्र में बदबू फैल रही है और आमजन इसके चलते परेशानी महसूस कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि काफी समय से नालियों की सफाई नहीं हुई है जिसके चलते इस तरह की स्थिति का सामना लोगों को करना पड रहा है। नगर पालिका के स्वच्छता प्रबंधन से स्थानीय लोगों ने अपेक्षा की है कि बस्ती क्षेत्र स्थित छोटी-बडी नालियों की सम्पूर्ण सफाई करवाई जाये ताकि गंदगी की निकासी अवरूद्ध न हो।

Created On :   22 April 2024 12:48 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story