Chhindwara News: इनकी दीवाली रहेगी सूनी...144 समूहों को अभी भी भुगतान नहीं

इनकी दीवाली रहेगी सूनी...144 समूहों को अभी भी भुगतान नहीं
  • समूह की महिलाएं बोली - जानबूझकर उलझा रहे अधिकारी
  • छिंदवाड़ा के अधिकारी मानने के लिए तैयार नहीं है
  • कलेक्ट्रेट पहुंचकर वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात भी की है

Chhindwara News: सात महीने से भुगतान को तरस रही समूह की महिलाओं की दशहरे की तरह दीवाली भी सूनी रहने वाली है। 144 स्व-सहायता समूह ऐसे हैं, जिन्हें दीवाली के पहले भी भुगतान नहीं किया गया है। ये महिलाएं सोमवार को महिला एवं बाल विकास कार्यालय के आसपास चक्कर काटती नजर आई।

समूह की महिलाओं का कहना था कि अब तो जानबूझकर हमें परेशान किया जा रहा है। सीएम के आदेश थे कि 28 अक्टूबर तक हर हाल में हर एक का भुगतान हो जाए, लेकिन छिंदवाड़ा के अधिकारी मानने के लिए तैयार नहीं है।

फंड आने के बाद भी जिले की पोषण आहार व्यवस्था का दारोमदार संभाल रही महिलाओं को भुगतान के लिए परेशान होना पड़ रहा था। सात महीने से भुगतान नहीं किया गया था। जिसके बाद पिछले दिनों महिलाओं ने जनसुनवाई में कलेक्टर से शिकायत की। जिसके बाद अब जाकर समूह को भुगतान किया गया, लेकिन अभी भी 144 समूहों का भुगतान रोक दिया गया है। वजह ये बताई जा रही है कि इन समूहों द्वारा दूसरे गांवों में भी सप्लाई की जाती है। जिसके कारण जांच के बाद ही इनका भुगतान किया जाएगा। दीवाली जैसे त्योहार के पहले ये अड़ंंगा लगाए जाने से सोमवार को महिलाएं दिन भी परेशान दिखाई दी। इनमें से कुछ महिलाओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात भी की है।

Created On :   29 Oct 2024 4:18 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story