मध्यप्रदेश: युवक को पहनाई जूते-चप्पल की माला, मारपीट कर किया वीडियो वायरल

युवक  को पहनाई जूते-चप्पल की माला, मारपीट कर किया वीडियो वायरल
  • युवक को जूते-चप्पल की माला पहनाने का मामला
  • सोशल मीडिया पर युवक का वीडियो वायरल
  • कान्हींवाड़ा थाना अंतर्गत छतरपुर गांव की घटना

डिजिटल डेस्क, सिवनी। कान्हींवाड़ा थाना अंतर्गत छतरपुर गांव में एक युवक को जूते-चप्पल की माला पहनाने का मामला सामने आया है। इस मामले में युवक का वीडियो भी वायरल कर दिया गया। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने छतरपुर के सरपंच समेत चार महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है। घटना 9 जुलाई की बताई जा रही है। बरघाट थाना प्रभारी केएस टेकाम ने बताया कि ड्यूटी निवासी सहतर उईके (33) किसी काम के सिलसिले में कहीं जा रहा था।

रास्ते में वह पान की दुकान में रूका तभी वहां मौजूद सरपंच सुदेश जैन और अन्य महिलाओं ने उस पर शराब पीने का आरोप लगाते हुए उसको जूते-चप्पल की माला पहना दी। इस घटना का वीडियो भी बना लिया गया। बुधवार को इसका वीडियो आरोपियों ने वायरल कर दिया। तब सहतर ने पुलिस को शिकायत दी।

इसके बाद पुलिस हरकत में आई और गांव पहुंचकर जांच पड़ताल की। पुलिस ने छतरपुर के सरपंच सुदेश जैन व तीन अन्य महिलाओं के खिलाफ धारा 296,115,351 का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि सहतर का जाति प्रमाण पत्र की जांच की गई तो वह ओबीसी वर्ग का है। वह शुरु से ही अपना सरनेम बदलकर बता रहा है।

Created On :   13 July 2024 7:18 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story