पोला ग्राउंड में ग्राम सभा लगाने का प्लान: झारखंड और बालाघाट से ग्रामसभा लगाने आए मुक्कदम पुलिस के हत्थे चढ़े

झारखंड और बालाघाट से ग्रामसभा लगाने आए मुक्कदम पुलिस के हत्थे चढ़े
  • झारखंड से आए 4 मुक्कदम
  • ग्राउंड में लगाने आए ग्राम सभा
  • पुलिस ने की कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। शहर के पोला ग्राउंड में मुक्कदम सरकार के समर्थक शनिवार को ग्राम सभा लगाने आ रहे थे। इस ग्राम सभा में झारखंड, बालाघाट और देवास से कुछ मुक्कदम भी पहुंचे थे। बिना किसी पूर्व सूचना के सभा आयोजित करने वालों के खिलाफ पुलिस ने प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है।

एसपी मनीष खत्री ने बताया कि सूचना मिली थी कि शनिवार को पोला ग्राउंड में ग्राम सभा का आयोजन किया जा रहा है। आयोजकों द्वारा किसी तरह की अनुमति नहीं ली गई थी। इसी के साथ बालाघाट, देवास से एक-एक और झारखंड से चार मुक्कदम ग्राम सभा में शामिल होने आएथे। इन सभी को पुलिस ने पकड़ लिया है। सभी के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर पूछताछ की जा रही है।

आठ टीमें और नाके लगाकर रोका

ग्राम सभा में आने वाले लोगों को रोकने पुलिस की आठ टीमें काम कर रही थीं। इसी के साथ साइबर और ड्र्र्रोन से अलग नजर रखी जा रही थी। पुलिस ने देहात थाना क्षेत्र में नाकेबंदी कर ग्रामसभा में लोगों को नहीं आने दिया। इस वजह से आयोजकों ने भी ग्रामसभा टाल दी है।

Created On :   1 Sept 2024 4:29 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story