मामला दर्ज: बेटी से मिलने पहुंचे पिता पर ससुराल पक्ष ने किया प्राणघातक हमला

बेटी से मिलने पहुंचे पिता पर ससुराल पक्ष ने किया प्राणघातक हमला
  • बेटी की ससुराल में पिता के साथ मारपीट
  • ससुराल पक्ष ने किया प्राणघातक हमला
  • ससुराल वालों ने सिर पर मारी लोहे की रॉड

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले के थाना शाहनगर क्षेत्रांतर्गत ग्राम तिदनी गांव मे बीते रोज सोमवार की रात 9 बजे एक पिता अपनी बेटी की ससुराल मिलने पहुंचा जिसके साथ बेटी के पति, सास, और ननद ने मिलकर मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। इस घटना मे पिता गंभीर रूप से मरणासन्न स्थिति पर पहुंच गया जिस पर सारा गांव घटना स्थल पर पहुंच गया।जहां पङोसियों ने मामले की जानकारी 108 ऐम्बुलेन्स को दी मौके पर पहुंचे १०८ एम्बूलेंस के स्टाफ में शामिल इएमटी शॉहरूख खॉन एवं पायलेट संतोष यादव ने तत्काल शाहनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती कराया गया जहां सिर मे गंभीर चोटे होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सको के द्वारा कटनी रेफर कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रघुवीर सिंह गौंङ पिता इंदल सिंह गौङ उम्र 50वर्ष निवासी कुङो थाना कुठला जिला कटनी ने पुलिस को रिपोर्ट में बताया कि मेरी बेटी ज्योती सिंह गोंङ की शादी तीन वर्ष पहले शाहनगर विकासखण्ड के तिदनी में धर्मेन्द्र सिंह गोंङ पिता होशियार सिंह के साथ हिन्दु रीति रिवाज के साथ हुई थी। कुछ दिन तो सब अच्छा चलता रहा फिर आये दिन पति के द्वारा बेटी को प्रताङित किया जाने लगा आये दिन दहेज कम मिलने पर मारपीट करता रहा हम लोगों ने समझा की बाल बच्चे होने पर मामला संभल जायेगा पर एक बच्चा होने के बाद भी आये दिन मेरी बेटी प्रताडऩा का शिकार होती रही। अभी हाल ही मे सोमवार को शाम को फोन आया की मेरे साथ मारपीट की जा रही है जिसमे नंद मालती सिंह गोंङ पिता होशियार सिंह गौंङ उम्र 20 वर्ष, सासआशारानी गोंङ पति होशियार सिंह गौंङ उम्र 35 वर्ष और मेरा दामाद धर्मेन्द्र सिंह गोंङ पिता होशियार सिंह गोंङ उम्र 24वर्ष सभी निवासी तिदनी मिलकर रोज किसी न किसी बात को लेकर झगडा करते है जब मे 3 जून को रात 9 बजे करीब बेटी का हाल चाल जानने पहुंचा तो गुस्साये दामाद सहित सास एवं नंद ने मिलकर मेरे साथ मारपीट की एवं लोहे की राङ मेरे सिर पर मार दी।

फरियादिया की रिपोर्ट के आधार पर सभी आरोपी सास आशारानी गोंङ दामाद धर्मेन्द्र सिंह गोंङ एवं नंद मालती सिंह पर अपराध क्रमांक 285/24दर्ज करते हुए आईपीसी की धारा 294,307,323,34 के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुये सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर पवई न्यालय पेश किया गया है वहीं पुलिस द्वारा मामले की विवेचना की जा रही है।

Created On :   5 Jun 2024 4:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story