Panna News: डिप्टी रेंजर के पिता के शासकीय आवास में रखी पेटी से पुत्री के गहने हुए गायब

डिप्टी रेंजर के पिता के शासकीय आवास में रखी पेटी से पुत्री के गहने हुए गायब
  • 3 लाख से अधिक के गहने चोरी की वारदात
  • शासकीय क्वार्टर में पिता के छोटी बहिन अमृता रहती है
  • बीएनएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना लिया गया

Panna News: पन्ना कोतवाली अंतर्गत आने वाले ग्राम हिनौता में शासकीय आवास में निवासरत डिप्टी रेंजर के घर से उनकी 40 वर्षीय शिक्षिका बेटी के 03 लाख से भी अधिक गहनें चोरी हो जाने की घटना सामने आई है। घटना को लेकर फरियादिया बेटी सरिता सिंह पति पुष्पेन्द्र सिंह परिहार उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम ककुरी थाना सगरा जिला रीवा हाल निवासी हिनौता थाना कोतवाली पन्ना द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि वह सहायक प्राध्यापक के पद पर ग्राम कुंवरपुर थाना सिमरिया में पदस्थ हैं पिता दिवाकर सिंह डिप्टी रेंजर के पद पर वन परिक्षेत्र हिनौता पर पदस्थ हैं जहां पर शासकीय क्वार्टर में पिता के छोटी बहिन अमृता रहती है।

छुट्टी में वह भी पिता के पास आती-जाती रहती है। तीन दिन पहले दिनांक 26 अगस्त 2024 को जन्माष्टमी पर हिनौता आ थी उसी समय अपने सोने-चांदी के जेवर जिसमें मंगल सूत्र सोने 3 नग छोटे-बडे, झुमकी कन चढ़ी 2, चूड़ी 4 अंगूठी 3, मनचली 1, चैन 2 लॉकेट 2, बेंदी 1 तथा चांदी के जेवरात में हाफ करधन 2, पायजेब 2 जोड, पायल छोटी, 4 जोडी बच्चो की पायल, 3 चूड़ी, 08 छल्ला कपडे के थैले में रखकर घर के अंदर कपडा रखने की पेटी में सुरक्षा की दृष्टि से रख दी थी और उसके बाद अपनी ड्यूटी कुंवरपुर चली गई इसके बाद दिनांक 20 अगस्त को पिता के शासकीय आवास ग्राम हिनौता वापिस आई तो पेटी का ताला खोलकर देखा तो रखे जेवरात नहीं थे। तब मेरे द्वारा पिता व छोटी बहिन को बताया हम सभी लोगों ने कमरा में सभी जगह जेवर तलाश किए नही मिलें।

इसके बाद पुन: 21 अक्टूबर को हिनौती से अपनी ड्यूटी कुंवरपुर चली गई और एक सप्ताह बाद आई फिर से अपने जेवरातों की सभी जगह तलाश करती रही लेकिन दिनांक 18 नवम्बर 2024 तक कोई पता नहीं चला है। कोई अज्ञात चोर दिन में घर में घुसकर घर के अंदर पेटी में रखे पुरानी इस्तेमाली सोने-चांदी के जेवरात कीमत करीब 03 लाख रूपए चोरी कर ले गया है। फरियादिया शिक्षिका की रिपोर्ट पर थाना कोतवली पन्ना मेंं अज्ञात के विरूद्ध बीएनएस एक्ट की धारा 331(3), 305 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना लिया गया है।

Created On :   20 Nov 2024 7:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story