Panna News: 55 वर्षीय वृद्ध का गांव में मिला शव, बाद में कार्यवाही करती हुई पुलिस

55 वर्षीय वृद्ध का गांव में मिला शव, बाद में कार्यवाही करती हुई पुलिस
  • लोगों द्वारा एक मृत व्यक्ति का पड़ा हुआ शव देखा गया
  • घर के सामने उसके पिता मृत स्थिति में पडे़ हुए है
  • शव बरामद करते हुए पोस्टमार्टम कराया गया

Panna News: शाहनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम महिलवारा में सुबह संकीर्तन कर प्रभात फेरी करने पर निकले लोगों द्वारा एक मृत व्यक्ति का पड़ा हुआ शव देखा जिसकी सूचना पूरे गांव में फैल गई गांव में शव पडे होने की सूचना थाना पुलिस तक पहुंची। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा मृतक की पहचान रमेश कुमार आदिवासी लतरिया आदिवासी निवासी मडैयन, महिलवारा के रूप में की गई।

पुलिस को मृतक रमेश आदिवासी के बडे लडके ने बताया कि बीते दिवस हर दिन की तरह उसके पिता रमेश कुमार महिलवारा गांव के लिए घर से निकल गए जो कि शाम तक वापिस नहीं आए हम लोगों ने सोचा कि गांव में ही रूक गए हो सुबह जानकारी मिली की दहात मोहल्ले में एक घर के सामने उसके पिता मृत स्थिति में पडे़ हुए है।

घटना को लेकर पुलिस द्वारा जांच कार्यवाही शुरू की गई है। पुलिस द्वारा मृतक के शव को बरामद करते हुए पोस्टमार्टम करावाया गया चुका है। पुलिस का कहना है पीएम रिपोर्ट से यह सामने आ आयेगा कि मृतक की मौत की वजह क्या है।

Created On :   13 Dec 2024 11:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story