मध्यप्रदेश: मछली पकड़ रहे युवकों की नाव पलटी, एक बहा

मछली पकड़ रहे युवकों की नाव पलटी, एक बहा
  • एक युवक पानी में डूब गया
  • माचागोरा पेंच नदी की घटना
  • एक युवक तैरकर बाहर आया

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। चौरई के माचागोरा पेंच नदी में शुक्रवार को एक युवक पानी में डूब गया। युवक अपने दोस्त के साथ नदी में मछली पकडऩे गया था। पानी का बहाव अधिक होने से नाव का संतुलन बिगड़ गया और नाव पलट गई। नाव में सवार एक दोनों युवक पानी में गिर गए थे। इनमें से एक युवक पानी में बह गया, दूसरा तैरकर पानी से बाहर आ गया। पुलिस और रेस्क्यू टीम युवक की तलाश कर रही है।

टीआई दिलीप पंचेश्वर ने बताया कि माचागोरा निवासी 38 वर्षीय गुरुप्रसाद वर्मा और 28 वर्षीय कमलेश कहार शुक्रवार को माचागोरा से लगी पेंच नदी में मछली पकडऩे गया था। माचागोरा डेम के चार गेट खुलने से नदी में पानी का बहाव काफी तेज है। नाव में सवार युवक मछली पकड़ रहे थे। इस दौरान नाव पलट गई। पानी के तेज बहाव में माचागोरा निवासी गुरुप्रसाद बह गया। जबकि उसका साथी कमलेश तैरकर पानी से बाहर आ गया था।

कमलेश की सूचना पर पुलिस और होम गार्ड की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची थी।रेस्क्यू टीम युवक की तलाश कर रही है। पानी का बहाव अधिक होने संभावना जताई जा रही है कि युवक बहकर काफी दूर चला गया है।

Created On :   2 Aug 2024 7:13 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story