Chhindwara news: तीन मौत, दूल्हादेव घाटी में पलटे ट्रक के चालक की मौत, दूसरे हादसे में बाइक सवार दो युवकों ने तोड़ा दम
- हर्रई और चौरई थाना क्षेत्र में हुए भीषण सडक़ हादसे
- ट्रक के केबिन में फंसे चालक की मौत
- चौपहिया ने बाइक सवारों को रौंदा, दो की मौत
Chhindwara। छिंदवाड़ा के हर्रई थाना क्षेत्र के दुल्हादेव घाटी पर शनिवार सुबह मक्के से भरा ट्रक पलट गया। हादसे में ट्रक चालक की मौके पर मौत हो गई। कंडेक्टर को गंभीर चोट आई है। जिसे १०८ एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल मेंं शिफ्ट कराया गया है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि ट्रक का ब्रेक फेल होने से हादसा हुआ है। दूसरी घटना चौरई के ग्राम उदादौन की है। शनिवार शाम यहां गामा और बाइक की टक्कर में दो युवकों की जान चली गई। एक बालक गंभीर है। दोनों प्रकरणों में पुलिस ने मर्ग कायम किया है।
ट्रक के केबिन में फंसे चालक की मौत
टीआई ओमेश मार्को ने बताया कि अमरवाड़ा से मक्के की बोरियां भरकर नरसिंहपुर की ओर जा रहा ट्रक दुल्हादेव घाटी पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। घाट पर ट्रक का ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक के केबिन में फंसने से चालक यूपी के हमीरपुर निवासी राघवेन्द्र यादव की मौत हो गई। केबिन में फंसे कंडेक्टर हर्ष यादव को पुलिस टीम ने मशक्कत के बाद बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया है। बताया जा रहा है कि अमरवाड़ा से मक्का भरने के बाद चालक ट्रक लेकर तौल कांटा कराने हर्रई जा रहा था। इसी दौरान दुल्हादेव घाटी पर ब्रेक फेल होने से ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
चौपहिया ने बाइक सवारों को रौंदा, दो की मौत
चौरई के मरकाहांडी और उदादौन में शनिवार रात एक भीषण सडक़ हादसे में बाइक सवार दो युवक की मौत हो गई। एक बालक को गंभीर चोट आई है। पुलिस के मुताबिक छिंदवाड़ा की ओर से आ रहे बाइक सवार धुटमर माल निवासी १८ वर्षीय सुमित पिता मेहताब रघुवंशी, आमाझिरी निवासी सतीश पिता शंभूदयाल पंद्राम और १५ वर्षीय आकाश पिता संतोष धुर्वे को मरकाहाड़ी से उदादौन के बीच तेज रफ्तार गामा वाहन ने टक्कर मार दिया। इस भीषण हादसे में बाइक सवारों को गंभीर चोट आई थी। घायलों को अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने सुमित और सतीश को मृत घोषित कर दिया। आकाश का इलाज जारी है। टक्कर के बाद अनियंत्रित गामा वाहन सडक़ से नीचे खंती में उतर गया था।
Created On :   22 Dec 2024 10:20 AM IST