Shahdol News: एफडी कराने के नाम पर शिक्षक से ठग लिए 40 लाख रुपए

एफडी कराने के नाम पर शिक्षक से ठग लिए 40 लाख रुपए
  • निजी बैंक के 2 कर्मचारियों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज
  • आधार कार्ड की ली जानकारी
  • प्रकरण दर्ज कर बारीकी से की जा रही जांच

Shahdol News: शहर में स्थित शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल के प्रधानाध्यापक सोहागपुर गढ़ी निवासी 61 वर्षीय गुलाब सिंह हलवाई के साथ बैंक कर्मचारियों द्वारा ही लाखों रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। शिकायत के बाद सोहागपुर थाना में निजी बैंक के वरुण मिश्रा नामक कर्मचारी निवासी शहडोल तथा अमित कुमार गौतम निवासी रीवा के विरुद्ध धारा 420, 120 बी का अपराध दर्ज कर लिया गया है। दोनों कर्मचारी फरार बताए गए हैं, पुलिस उनकी तलाश कर रही है। पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार निजी बैंक का कर्मचारी बताने वाले वरुण मिश्रा से शिक्षक गुलाब सिंह हलवाई की जान पहचान का था, इस नाते वह उनके घर आता-जाता था। उसने निजी बैंक में उनका अकाउंट खुलवा दिया।

बीते वर्ष 4 अप्रैल 2023 को वह घर आया और बैंक की फायदेमंद स्कीम बताते हुए कुछ राशि एफडी कराने को कहा। झांसे में आकर उन्होंने 20 हजार, 50 हजार व कुछ और रकम किश्तों में कई बार दे दी। वरुण ने राशि के साथ आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज की जानकारी ले ली। कुछ दिनों बाद वह अपने साथी अमित कुमार गौतम के साथ घर आया और फिर से बैंक की स्कीम बताने लगे। चूंकि दोनों परिवार के साथ घुलमिल चुके थे, इसलिए उन्होंने जो दस्तावेज मांग वे देते चले गए। दोनों ने उनका फोन पे चालू कराने के साथ अपने बैंक का एटीएम भी बनवा लिया। शिक्षक जब जमा आदि की रसीद मांगते तो बाद में दे देंगे का बहाना बनाते रहे। कुछ समय बाद शिक्षक जब बैंक गए तो पता चला कि उनके खाते से लगभग 40 लाख रुपए निकाले जा चुके हैं। तब उन्हें अहसास हुआ कि उनके साथ धोखाधड़ी हो चुकी है। बैंक गए तो पता चला कि दोनों कर्मचारी बैंक नहीं आ रहे हैं। जिसके बाद शिक्षक ने शिकायत दर्ज कराई। इस संबंध में सोहागपुर थाना प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र मणि पांडेय का कहना है कि रकम दोनों लोगों के खातों में ट्रांसफर हुई है। प्रकरण दर्ज कर बारीकी से जांच की जा रही है।

Created On :   10 Nov 2024 5:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story