कोरबा से 5 साल पहले लापता हुई न्यूज एंकर की तलाश के लिए तकनीक का सहारा

कोरबा से 5 साल पहले लापता हुई न्यूज एंकर की तलाश के लिए तकनीक का सहारा
TV news.
डिजिटल डेस्क, कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा से लगभग पांच साल पहले लापता हुई स्थानीय न्यूज चैनल की एंकर सलमा सुल्तान के शव की तलाश के लिए पुलिस तकनीक का सहारा ले रही है। आशंका है कि उसके शव को ऐसी जगह दफनाया गया है जहां अब सड़क बन चुकी है।

बताया गया है कि कोरबा के कुसमुंडा थाना क्षेत्र की रहने वाली 24 वर्षीय सलमा सुल्तान लगभग पांच साल पहले 2018 में लापता हो गई थी, उसकी स्कूटी एक स्थान पर मिली थी। उसका मोबाइल फोन स्विच ऑफ था। परिवार वालों ने एक जिम संचालक पर आरोप लगाए, मगर जांच आगे नहीं बढ़ी। अब पुलिस उस संदिग्ध आरोपी जिम संचालक की तलाश में भी जुटी है।

अब सलमा सुल्तान की गुमशुदगी का मामला फिर जोर पकड़ा है। यहां पदस्थ नगर पुलिस अधीक्षक रॉबिंसन गुड़िया ने लापता सलमा की तलाश के लिए अभियान चलाया है। जांच के आधार पर इस बात का पता चला है कि उसके शव को हत्या करने के बाद कोरबा-र्दी मार्ग पर मंदिर के करीब दफनाया गया है, जहां पहले कभी सड़क नहीं थी।

पुलिस का तलाशी अभियान जारी है, कई स्थानों पर इस सड़क के आसपास खुदाई की गई मगर शव का कोई पता नहीं चला, अब पुलिस वैज्ञानिक तरीके अपना रही है। साथ ही तकनीक का सहारा भी ले रही है, इसके लिए भूगर्भ विज्ञान संस्थान रायपुर से स्क्रीनिंग मशीन भी मंगाई गई है, तो वहीं खुदाई का काम भी चल रहा है। इतना ही नहीं इस इलाके की पूर्व की सेटेलाइट तस्वीरें जुटाई जा रही हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि जब पांच साल पहले सलमा लापता हुई थी, तब यहां की स्थिति किस तरह की थी। बीते एक सप्ताह से सलमा के कंकाल की तलाशी का अभियान जारी है, मगर फिलहाल पुलिस के हाथ कोई सफलता नहीं लगी है।

(आईएएनएस)

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   7 Jun 2023 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story