आदिवासी छात्रा आत्महत्या का मामला: छात्रा सुसाइड केस, सहायक आयुक्त सहित तीन निलंबित
- मामले को शासन ने गंभीरता से लिया
- छात्रावास में चुनरी के सहारे फंदे पर लटका मिला शव
- जांच में जुटी पुलिस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में कन्या शिक्षा परिसर स्थित संयुक्त आदिवासी सीनियर कन्या छात्रावास में आदिवासी छात्रा के आत्महत्या मामले को शासन ने गंभीरता से लिया है। प्रदेश के जनजातीय कार्य विभाग मंत्री विजय शाह के निर्देश पर सहायक आयुक्त सत्येंद्र सिंह मरकाम सहित तीन को सस्पेंड किया गया हैं। इसके आदेश शुक्रवार को विभाग की उप सचिव मीनाक्षी सिंह ने जारी किए है। जारी आदेश में सहायक आयुक्त के अलावा छात्रावास अधीक्षिका इंद्राणी बेलवंशी एवं सहायक अधीक्षिका अभिलाषा साहू को निलंबित किया गया है।
आदेश में घटना को लेकर तीनों ही जिम्मेदारों की लापरवाही की बात कही गई हैं। सहायक आयुक्त को घटना की जानकारी विभागीय मुख्यालय भोपाल को नहीं देना, अधीक्षिका और सहायक अधीक्षिका को निलंबित नहीं करना और जिले के आवासीय शिक्षण संस्थानों के निरीक्षण में लापरवाही बरतने की वजह से कार्रवाई का शिकार होना पड़ा है।
गौरतलब है कि छात्रावास में रहकर अध्ययन कर रही कक्षा 9 वीं की 14 वर्षीय छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना गुरुवार की है। सुबह लगभग 7 बजे अन्य बच्चों के साथ छात्रा ने नाश्ता किया और अपने कमरे में चली गई थी। इसके बाद सुबह जब वह खाना खाने नहीं आई तब उसकी तलाश शुरू की गई। तलाश के दौरान उसका शव छात्रावास के खाली कक्ष में चुनरी के सहारे फंदे पर लटका मिला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Created On :   17 Feb 2024 9:28 AM IST