कैश बरामद: अंतरराज्यीय सीमाओं पर चेकपोस्ट लगाकर एसएसटी की तैनाती, प्लाई व्यापारी से 2 लाख की नकदी बरामद
- प्लाई व्यापारी से 2 लाख की नकदी बरामद
- टिकुरी चेकपोस्ट पर हुई कार्रवाई
- नकदी जब्त कर थाने में जमा करा दी गई
डिजिटल डेस्क, सतना। लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता प्रभाव में आते ही 50 हजार से ज्यादा नकदी लेकर चलने पर रोक लगा दी गई है, मगर अब भी कई लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। ऐसे ही व्यक्तियों की निगरानी के लिए अंतर जिला एवं अंतरराज्यीय सीमाओं पर चेकपोस्ट लगाकर एसएसटी की तैनाती की गई है।
टिकुरी चेकपोस्ट पर हुई कार्रवाई
इसी दौरान गुरुवार दोपहर को रामपुर बाघेलान थाना अंतर्गत टिकुरी चौराहे पर स्थित चेकपोस्ट में तैनात एसएसटी इंचार्ज विश्वजीत कुशवाहा अपने सहयोगियों के साथ जब वाहन चेकिंग कर रहे थे, तभी सेमरिया-रीवा की तरफ से वाहन क्रमांक एमपी 13 जेडजे 9124 तेजी से आया, जिसमें प्लाई व्यापारी आनंद कुमार पुत्र श्यामबिहारी गुप्ता (सतना) सवार थे। उनकी गाड़ी और बैग की तलाशी लेने पर कुल 2 लाख 3 हजार 348 रुपए बरामद हुए, जिसके संबंध में पूछताछ करने पर व्यापारी ने सेमरिया और आसपास के दुकानदारों से वसूली कर उक्त रकम प्राप्त करने का खुलासा किया, लेकिन विधिवत दस्तावेज नहीं प्रस्तुत कर पाए। ऐसे में पंचनामा बनाते हुए नकदी जब्त कर थाने में जमा करा दी गईनकदी जब्त कर थाने में जमा करा दी गई, जिसे शुक्रवार को जिला निर्वाचन कार्यालय को सौंपा जाएगा। इस कार्रवाई में आरक्षक मनोज कुमार गौतम भी शामिल थे।
Created On :   5 April 2024 3:01 PM IST