Panna News: कलश यात्रा के साथ श्रीमद भागवत कथा का हुआ शुभारंभ, संगीतमय कथा सुन मंत्र मुग्ध हुए श्रोता
- कलश यात्रा के साथ श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ हुआ
- श्रीमद्भागवत कथा जीवन के उद्देश्य एवं दिशा को दर्शाती है
- सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालु कथा का श्रवण करने पहुंचे
Panna News: सलेहा नगर के नई कालोनी में 07 नवंबर से कलश यात्रा के साथ श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। इस दौरान कलश यात्रा का शुभारंभ नया बस स्टैंड, हनुमान मंदिर परिसर से नई कालोनी में निकाली गई। इसके वाद वापिस भागवत स्थल पहुंची। इस दौरान कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं व श्रद्धालु पीला वस्त्र पहनकर व सिर पर कलश धारण कर शामिल हुई। इससे पूर्व कथा स्थल पर हवन पूजन किया गया। कथा का शुभारंभ करते हुए कथावाचक व्याकरणाचार्य महाराज रामदुलारे पाठक ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा ऐसी कथा है जो जीवन के उद्देश्य एवं दिशा को दर्शाती है।
इसलिए जहां भी भागवत कथा होती है इसे सुनने मात्र से वहां का संपूर्ण क्षेत्र दुष्ट प्रवृत्तियों से खत्म होकर सकारात्मक उर्जा से सशक्त हो जाता है। उन्होंने कहा कि कथा की सार्थकता तभी सिद्ध होती है जब इसे हम अपने जीवन और व्यवहार में धारण करें।
श्रीमद्भागवत कथा के श्रावण से जन्म जन्मांतर के विकार नष्ट होकर प्राणी मात्र का लौकिक व आध्यात्मिक विकास होता है। इस कथा का आयोजन कुंज बिहारी शर्मा द्वारा सलेहा निवास पर आयोजन किया जा रहा है। कथा को सुनने के लिए सलेहा नगर सहित क्षेत्र के सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालु कथा का श्रवण करने पहुंच रहे हैं।
Created On :   7 Nov 2024 7:40 PM GMT