खुशी का माहौल: शेख मो. सैफान विजय हजारे ट्राफी में किए गए चयनित,जनपद के खिलाड़ियों व जनपदवासियों ने दी बधाई

शेख मो. सैफान विजय हजारे ट्राफी में किए गए चयनित,जनपद के खिलाड़ियों व जनपदवासियों ने दी बधाई
  • भदोही वासियों में खुशी की लहर
  • पिछले वर्ष बिहार प्रांत से अंडर 25 में कैम्प थे
  • विजय हजारे रणजी ट्राफी का दूसरा अंग

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। भदोही नगर के मोहल्ला जलालपुर आसमा इलेक्ट्रॉनिक के मालिक शेख अख्तर के भतीजे शेख मो. सैफान को विजय हजारे ट्राफी में चयनित किये जाने से भदोही जनपद के खिलाड़ियों सहित भदोही वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई।

ज्ञात हो कि शेख मो. सैफान पिछले वर्ष बिहार प्रांत से अंडर 25 में कैम्प किए थे लेकिन किन्ही कारणों से इनका नाम नही आ सका। वहीं पिछले महीने सैयद मुश्ताक़ अली ट्राफी जो कि रणजी ट्राफी का एक अंग है इसमें इनका नाम चयन किया गया था। सैफान शेख ने बताया कि विजय हजारे रणजी ट्राफी का दूसरा अंग है। विजय हजारे ट्राफी खेलने के बाद खिलाड़ियों का चयन रणजी ट्राफी में किया जाता है। श्री शेख सैफान ने बताया कि मेरी प्रारम्भिक क्रिकेट खेल जो हुई वह मेरे क्रिकेट के बेताज बादशाह गुरु खालिद अंसारी के सानिध्य में हुई। आज मैं जो इस मुकाम पर पहुंचा हूं तो मेरे गुरु खालिद अंसारी के बदौलत ही पहुंचा हूं। और साथ ही साथ मेरे चाचा हाजी शेख मो. कैस से भी खेल की प्रेणा मिली। मैं उन सभी दोश्त अहबाब व रिश्तेदार का शुक्रिया अदा करता हूँ। वहीं इस खबर को सुनते ही लोगो ने शेख सैफान के घर पहुंच कर बधाई दी।

Created On :   28 Nov 2023 1:20 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story