Seoni News: नया ब्रिज तैयार, इंजन ट्रायल की तैयारी, अगले माह से दौड़ सकती है सात माह से रद्द रीवा-इतवारी एक्सप्रेस

- 4 माह में तैयार हुआ 60 मीटर लंबा ब्रिज
- 31 मार्च को हो सकता है ट्रायल
- 31 मई तक रद्द की ट्रेन!
Seoni News। पिछले सात माह से रद्द चल रही सिवनी-नैनपुर-छिंदवाड़ा होकर चलने वाली रीवा-इतवारी-रीवा एक्सप्रेस अगले माह से पटरी पर फिर से दौड़ सकती है। भंडारकुंड-भिमालगोंदी के बीच घाट सेक्शन स्थित ब्रिज नंबर 94 में पिछले साल अगस्त माह में दरार आने के कारण छिंदवाड़ा-इतवारी रेल खण्ड को सस्पेंड कर रेल यातायात बंद कर दिया गया था। तब से 11755/11756 रीवा-इतवारी-रीवा एक्सप्रेस रद्द चल रही है, वहीं गाड़ी संख्या 11201/11202 नागपुर-शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग छिंदवाड़ा-आमला होकर नागपुर-शहडोल के बीच चलाया जा रहा है।
रेलवे द्वारा क्षतिग्रस्त ब्रिज को तोडक़र उसके स्थान पर नया ब्रिज लगभग तैयार कर लिया गया है। वर्तमान में नए ब्रिज पर टै्रक लिंकिंग का काम प्रगतिरत् है, वहीं ओएचई का काम शेष रह गया है। रेलवे सूत्रों के अनुसार ट्रैक लिंकिंग का शेष कार्य व ओएचई का कार्य इसी माह पूर्ण कर 31 मार्च को ब्रिज पर इंजन ट्रायल की तैयारी की जा रही है। इसकी पुष्टि मौके पर कार्य कर रहे सूत्र कर रहे हैं, दक्षिण पूर्व मध्य रेल बिलासपुर जोन व दक्षिण पूर्व मध्य रेल के नागपुर डिवीजन के अधिकारी फिलहाल इस संबंध में कुछ कहने से बच रहे हैं। हालांकि ब्रिज का काम पूर्ण होने के बाद जल्द से जल्द छिंदवाड़ा-इतवारी सेक्शन में रेल यातायात प्रारंभ किए जाने की बात जरूर की जा रही है।
4 माह में तैयार हुआ 60 मीटर लंबा ब्रिज
रेलवे द्वारा भंडारकुंड-भिमालगोंदी के बीच घाट सेक्शन में क्षतिग्रस्त ब्रिज के स्थान पर बनाया जा रहा 60 मीटर लंबा नया रेल ब्रिज लगभग कम्पलीट हो गया है। 7 मीटर हाइट वाले इस ब्रिज के दो पियर व 18.3 मीटर लंबाई के तीन स्पान हैं। क्षतिग्रस्त ब्रिज को तोडक़र उसके स्थान पर नया ब्रिज बनाने का काम पिछले साल अक्टूबर माह में निर्माण कंपनी ने प्रारंभ किया था। अक्टूबर से 15 नवंबर तक क्षतिग्रस्त ब्रिज को डिस्मेंटल करने का काम चलता रहा। इसके बाद नया ब्रिज बनाने का काम प्रारंभ हुआ, जो कि लगभग चार माह में ही तैयार कर लिया गया है। ट्रैक लिंकिंग व ओएचई का काम ही शेष रह गया है। रेलवे द्वारा ब्रिज तैयार करने के लिए निर्माण कंपनी को 30 अप्रैल तक का टारगेट दिया गया था, लेकिन रेल अफसरों की लगातार मॉनीटरिंग के बीच मार्च माह में ही ब्रिज तैयार कर लिया गया है। इतने कम समय में
31 मार्च को हो सकता है ट्रायल
नए ब्रिज पर इंजन ट्रायल की तैयारी प्रारंभ हो गई है। रेलवे के विभागीय अधिकारी इसकी रूपरेखा तैयार करने में जुटे हैं। रेल सूत्रों की मानें तो बिलासपुर जोन मुख्यालय से डेट फाइनल होते ही इंजन ट्रायल किया जाएगा। इसके लिए 31 मार्च को संभावित तिथि बताया जा रहा है। संरक्षा का मामला होने के चलते यह भी कहा जा रहा कि सीआरएस होगा। सीआरएस की परमिशन के बाद रेल यातायात प्रारंभ कर दिया जाएगा। हालांकि स्पष्ट रूप से कोई अभी कुछ कह नहीं पा रहा है। बिलासपुर जोन के सीपीआरओ से संपर्क किए जाने पर उनका कहना था कि इस संबंध में जानकारी लेकर ही वे कुछ कह पाएंगे, वहीं दक्षिण पूर्व मध्य रेल के नागपुर डिवीजन के सीनियर डीसीएम दिलीप सिंह से प्रयास के बावजूद संपर्क नहीं हो पाया।
31 मई तक रद्द की ट्रेन!
इस मामले में रेलवे के विभागों में आपसी तालमेल की कमी दिखाई दे रही है। एक विभाग के सूत्र बता रहे कि ब्रिज लगभग तैयार हो गया है और ब्रिज पर ट्रैक लिंकिंग का कार्य प्रगतिरत है। वहीं केवल ओएचई वर्क यानि की ब्रिज पर इलेक्ट्रिक लाइन डालने का कार्य ही शेष रह गया है। इंजन ट्रायल की तैयारी की जा रही है, जिसके बाद जल्द से जल्द रेल यातायात प्रारंभ कर दिया जाएगा। अप्रैल माह से ही ट्रेनों का संचालन होने लगेगा। इधर, मंगलवार को दक्षिण पूर्व मध्य रेल के नागपुर डिवीजन ने जानकारी प्रसारित कर बताया कि नागपुर-छिंदवाड़ा लाइन स्थित रेलवे ब्रिज से संबंधी कार्य जारी है। इसके फलस्वरूप वर्तमान में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल के भीमालगोंडी-भंडारकुंड रेल खंड पर रेल परिचालन स्थगित है। इस रेल खंड पर ब्रिज का निर्माण कार्य प्रगति पर है। उपरोक्त खंड पर जारी निर्माण कार्य के कारण आगामी 30 मई तक गाड़ी संख्या 11756 रीवा-नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस एवं 31 मई तक गाड़ी संख्या 11755 नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी रीवा-एक्सप्रेस रद्द रहेगी, अर्थात उपरोक्त दिनों में भी इन गाडिय़ों का परिचालन रद्द रहेगा। इसके अलावा 30 मई तक नागपुर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11201 नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस व वाया नागपुर-आमला-छिंदवाड़ा होकर तथा 31 मई तक शहडोल से प्रस्थान करने वाली गाडी संख्या 11202 शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस का छिंदवाड़ा-आमला-नागपुर मार्ग से ही रेल परिचालन जारी है।
Created On :   20 March 2025 1:36 AM IST