Satna News: फांसी लगाकर युवती ने दी जान
![फांसी लगाकर युवती ने दी जान फांसी लगाकर युवती ने दी जान](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2024/12/25/1388841--.webp)
- सीमा केवट ने लगाई फांसी
- मामले की जांच में जुटी पुलिस
- युवती ने किया था दरवाजा अंदर से बंद
Satna News: कोलगवां थाना अंतर्गत सिंधी कैंप मथुरा बस्ती में फांसी लगाने से सीमा केवट पुत्री अशोक केवट (20) की मौत हो गई। परिजन की सूचना पर पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक फांसी लगाने का कारण अज्ञात है। मृतका की मां आशा केवट ने पुलिस को बताया कि रोज की तरह सीमा सुबह उठकर चाय पीकर छत में टहलने के लिए चली गई थी। साथ में छोटा भाई रोहित भी टहल रहा था। इसके बाद वह सुबह लगभग 8 बजे कमरे में गई और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। काफी देर तक जब दरवाजा नहीं खुला तो छोटे भाई ने खुलवाने का प्रयास किया। गेट नहीं खुलने पर छोटे भाई ने मां को जानकारी दी।
परिजन भी दरवाजा खुलवाने में असमर्थ रहे तो कोलगवां पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पुलिस पहुंची, दरवाजा तोड़कर देखा तो अंदर सीमा साड़ी के फंदे में लटक रही थी। परिजन ने पुलिस को बताया कि सीमा ने घर में किसी से किसी भी प्रकार की परेशानी का जिक्र नहीं किया। वह इंदिरा कॉलेज में सेकंड ईयर की छात्रा थी।
Created On :   25 Dec 2024 10:43 AM IST