Satna News: संस्थागत प्रसव के बाद शिशु की मौत, परिजन ने लगाए लापरवाही के आरोप

संस्थागत प्रसव के बाद शिशु की मौत, परिजन ने लगाए लापरवाही के आरोप
  • संस्थागत प्रसव के बाद नवजात शिशु की हुई मौत
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उचेहरा का मामला
  • जन्म के साथ सांस लेने में हो रही थी तकलीफ

Satna News। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उचेहरा में संस्थागत प्रसव के बाद नवजात शिशु की मौत हो गई। मृतक के परिजन ने ड्यूटी डॉक्टर और नर्सिंग ऑफीसर (स्टाफ नर्स) पर लापरवाही के आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के मुताबिक उचेहरा ब्लॉक अंतर्गत इंचौल ढिकुरिया टोला निवासी शिवकुमार कुशवाहा की पत्नी अंजली कुशवाहा को मंगलवार को प्रसव पीड़ा शुरू हुई। परिजन ने 108 में कॉल कर जननी एक्सप्रेस की मांग की। थोड़ी देर में एम्बुलेंस गांव पहुंची। अंजली के सुरक्षित और संस्थागत प्रसव के लिए परिजन उसे नजदीक में ही उचेहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए। वहां प्रसव के बाद अंजली ने बेटे को जन्म दिया।

जन्म के साथ सांस लेेने में तकलीफ

परिजन ने बताया कि पैदा होने के साथ ही शिशु को सांस लेने में तकलीफ होने लगी। परिजन ने वार्ड में तैनात स्टाफ नर्स को इसकी जानकारी दी। परिजन के आरोप हैं कि जानकारी देने के बाद भी स्टाफ नर्स ने गंभीरता से नहीं लिया। न तो डॉक्टर को जानकारी दी गई और न ही शिशु को जिला अस्पताल में स्थित नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई (एसएनसीयू) रेफर किया गया। आखिरकार कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। परिजन ने यह भी आरोप लगाए हैं कि अंजली को बेटा पैदा होने के बाद स्टाफ ने मुंह दिखाई के नाम पर पैसे भी लिए।

संबंधितों से जवाब-तलब

प्रसव के बाद नवजात शिशु की मौत के मामले को गंभीरता से लेते हुए उचेहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के ब्लॉक मेडिकल ऑफीसर (बीएमओ) डॉ एके राय ने घटनाक्रम के वक्त वार्ड में तैनात डॉक्टर-पैरोमेडिकल स्टाफ को नोटिस जारी कर 24 घंटे में जवाब-तलब किया है। डॉ एके राय ने बताया कि संतोषजनक जवाब नहीं देने और कर्मचारियों की लापरवाही पाए जाने पर संबंधितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इनका कहना है....

मामला संज्ञान में आया है, अभी संबंधितों को नोटिस दिए गए हैं, जवाब आने के बाद 3 सदस्यीय टीम से जांच कराएंगे, दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

डॉ एके राय, बीएमओ उचेहरा

Created On :   21 Nov 2024 12:38 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story