Satna News: अलग-अलग मामलों में फरार दो आरोपी गिरफ्तार

अलग-अलग मामलों में फरार दो आरोपी गिरफ्तार

    Satna News: सिंहपुर पुलिस ने मारपीट कर हत्या की कोशिश और एक अन्य मामले में मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाने की घटनाओं के बाद फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।

    केस- 1

    थाना प्रभारी अजय अहिरवार ने बताया कि १२ अक्टूबर को फरियादी राजकुमार द्विवेदी पिता रामसजीवन निवासी इटमा-दुआरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि परिवार के साथ दुर्गा विसर्जन करने जा रहा था। जैसे ही लक्ष्मी के घर के पास पहुंचे, तभी सत्यम लोधी पिता लक्ष्मी प्रसाद उर्फ तम्मा 18 वर्ष और रमाकांत लोधी पिता कालीचरण लोधी 18 वर्ष दोनों निवासी ग्राम इटमा जुलूस में आ गए और डांस करने लगे। चूंकि जुलूस में बच्चियां भी डांस कर रहीं थीं, लिहाजा रामबिहारी लोधी ने जब दोनों को डांस करने से मना कर दिया तो तम्मा उर्फ लक्ष्मी लोधी अपने घर से कुल्हाड़ी लेकर आया और प्राणघातक हमला कर दिया। गिरने के बाद भी कालीचरण बिटुआ लोधी ने डंडे से मारपीट की। इसके बाद कुछ लोगों ने बीच-बचाव किया। कुछ देर बाद फिर पीछे से रवि लोधी, रमाकान्त लोधी, सत्यम लोधी लोहे की राड और डंडा लेकर जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया। इस मामले में फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कायमी कर तलाश शुरू की। दोनों आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

    केस- 2

    इसी प्रकार दूसरे मामले में फरियादी आदित्य सिंह चंदेल निवासी भंवर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि ५ दिसंबर को शाम साढ़े ५ बजे घर के पीछे खेत की बाड़ी बना रहा था, तभी बचाओ-बचाओ की आवाज आई। रोड तरफ जाकर देखा तो मेरे चचेरे भाई विनोद सिंह के साथ गांव के ही राकेश पांडेय, विनोद पांडेय, अभिलाष पांडेय डंडे से और राजाबाबू शुक्ला कुल्हाड़ी से अन्य साथियों के साथ मिलकर मारपीट कर रहे थे। बीच-बचाव किया तो हमला कर भाग गए। आनन-फानन विनोद को जिला अस्पताल ले गए। जहां से डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रीवा रेफर कर दिया था। घटनाक्रम की रिपोर्ट के बाद धाराओं में इजाफा कर आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों में राकेश पांडेय पिता विनोद पांडेय 25 वर्ष, अजय पांडेय पिता विनोद पांडेय 20 वर्ष, अभिलाष पांडेय पिता विनोद पांडेय 19 वर्ष और विनोद पांडेय पिता दद्दी पांडेय 44 वर्ष सभी निवासी ग्राम भंवर के नाम शामिल हैं।

    Created On :   24 Dec 2024 12:01 PM IST

    Tags

    और पढ़ेंकम पढ़ें
    Next Story