Chhindwara News: पुलिया और नाली निर्माण राशि के बिल पास करने सरपंच सचिव ने मांगी रिश्वत, हुए ट्रेप

पुलिया और नाली निर्माण राशि के बिल पास करने सरपंच सचिव ने मांगी रिश्वत, हुए ट्रेप
  • 90 हजार के भुगतान के लिए 20 हजार देना हुआ तय
  • साढ़े बारह हजार की पहली किश्त लेते धराएं
  • जानें क्या है पूरा मामला

Chhindwara News: परासिया विकासखंड के ग्राम पंचायत रावनवाड़ा में पुलिया और नाली निर्माण राशि के भुगतान निकालने के एवज में 20 हजार की डिमांड करने वाले सरपंच और सचिव लोकायुक्त की कार्रवाई में रंगे हाथ पकड़ाएं है। शिकायतकर्ता नियाज अहमद खान पिता मुमताज अहमद खान ने पिछले डेढ़ साल पहले पुलिया और पाइप लाइन बिछाने का काम किया था। जिसके बिल पास करने के एवज में सरपंच और सचिव के द्वारा राशि की डिमांड करने की शिकायत लोकायुक्त जबलपुर से की थी।

इसके बाद सोमवार को लोकायुक्त पुलिस जबलपुर ने ग्राम पंचायत सरपंच अरुण कुमार नवेत और सचिव राजकुमार सोनी को पंचायत भवन के पास रोड पर पहली किश्त 12 हजार 500 रुपए लेते हुए ट्रेप कर लिया। इन दोनों पर लोकायुक्त पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इनके विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण संशोधन अधिनियम धारा के अंतर्गत मामला दर्ज किया है। ट्रेप दल सदस्य इंस्पेक्टर कमल सिंह उइके, इंस्पेक्टर भूपेंद्र कुमार दिवान एवं लोकायुक्त जबलपुर का दल इसमें शामिल था।

यह है मामला

शिकायतकर्ता नियाज अहमद खान ने बताया कि एक जुलाई 2023 को पुलिया और पानी की पाइप लाइन बिछाने के काम की तकनीकी स्वीकृति मिलने के बाद इसे दस से बारह दिनों में बना दिया था। जनसेवा की भावना से मैंने इसका निर्माण कर दिया ताकि लोगों को परेशानी नहीं जाए लेकिन इसके बिल पास करने के एवज में परेशान किया जाने लगा। नियाज अहमद खान ने बताया कि कुल 90 हजार रुपए की लागत का यह काम हुआ था, जिसका बिल पास करने की एवज में ग्राम पंचायत रावनवाड़ा के सरपंच अरुण कुमार नवेत और सचिव राजकुमार सोनी के द्वारा 20 हजार रिश्वत की मांग की जा रही थी। इसकी पांच से छह दिन पहले लोकायुक्त को शिकायत की थी। जिसकी पहली किश्त ग्राम पंचायत भवन के पास रोड पर 12 हजार 500 रुपए रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त की टीम ने उन्हें पकड़ लिया।

Created On :   31 Dec 2024 1:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story