Panna News: सनातन चेतना मंच के बैनर तले निकली विशाल रैली, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
![सनातन चेतना मंच के बैनर तले निकली विशाल रैली, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन सनातन चेतना मंच के बैनर तले निकली विशाल रैली, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन](/images/placeholder.jpg)
- केन्द्र सरकार बंग्लादेश सरकार पर दबाव बनाये
- चिन्मय प्रभु की बिना शर्त रिहाई हो
- सनातन चेतना मंच के तत्वाधान में बडी संख्या में हिन्दूवादी संगठन से जुडे लोग
Panna । सनातन चेतना मंच के बैनर तले आज पन्ना जिला मुख्यालय में स्थानीय जुगल किशोर मंदिर में एकत्र होकर विशाल रैली निकाली गई तथा पन्ना शहर स्थित अजयगढ चौराहा में धरना प्रदर्शन करते हुए कलेक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बंग्लादेश में हो रहे अल्पसंख्यक हिन्दू, बौद्ध, और ईसाई समुदाय पर अत्याचार का विरोध किया गया।
बंग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार में भारत सरकार से हस्तक्षेप किए जाने की मांग की गई। धरना प्रदर्शन, ज्ञापन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि स्वतंत्रता के समय पूर्व पाकिस्तान बंग्लादेश में २२ प्रतिशत हिन्दू थे लेकिन उन पर हुए अत्याचार और पिछली जनगणना के समय महज ७.९ प्रतिशत हिन्दू बचे हैं। ०५ अगस्त को फैली हिंसा के बाद से बंग्लादेश में बडी संख्या में हिन्दुओं को टारगेट कर उनकी हत्या की जा रही है। लगभग ०६ हजार से जयादा घटनायें हो चुकीं हैं। बंग्लादेश में हिन्दू पुलिस अधिकारियों को नौकरी से निकाला जा रहा है।
एक हजार से अधिक मंदिरों को पिछले एक महीने के दौरान धवस्त किया गया है और विरोध करने पर हिन्दू संत स्वामी चिन्मय प्रभु को गिरफ्तार किया गया है। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि केन्द्र सरकार बंग्लादेश सरकार पर दबाव बनाये और अल्पसंख्यक समुदाय की सुरक्षा की बात करे। चिन्मय प्रभु की बिना शर्त रिहाई हो, संयुक्त राष्ट्र और अंतराष्ट्रीय मानव अधिकार संगठनों के माध्यम से बंग्लादेश सरकार को इन अत्याचारों के लिए दोषी ठहराया जाये। दोषियों पर कार्यवाही हो, पीडित हिन्दू परिवारों को उनके मूल स्थानों पर बसाया जाये और उनकी सम्पत्तियां वापिस की जायें।
जिला मुख्यालय पन्ना में आयोजित धरना प्रदर्शन, रैली एवं ज्ञापन कार्यक्रम में सनातन चेतना मंच के तत्वाधान में बडी संख्या में हिन्दूवादी संगठन से जुडे लोग, राजनैतिक दल के नेता, कार्यकर्ता थे। रैली में उमडी भारी भीड और प्रदर्शन को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से चौकस नजर आया। शांति व्यवस्था के मद्देनजर जिले के कलेक्टर सहित वरिष्ठ अधिकारी एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा आयोजित कार्यक्रम पर नजर रखी गई साथ ही साथ सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखा गया। प्रदर्शन में उमडी भारी भीड के चलते मार्ग में जाम की स्थिति काफी समय तक बनीं रही।
Created On :   5 Dec 2024 6:38 PM IST