Chhindwara News: केयर पैथालॉजी लैब में हंगामा... ब्लड जांच रिपोर्ट में गफलत, परिजनों ने जताया विरोध

केयर पैथालॉजी लैब में हंगामा... ब्लड जांच रिपोर्ट में गफलत, परिजनों ने जताया विरोध
  • ब्लड जांच रिपोर्ट में गफलत का मामला सामने आया है
  • डिजिटल साइन से रिपोर्ट जारी की जाती है
  • पेशेंट के परिजनों ने बेवजह लैब में आकर हंगामा किया

Chhindwara News: केयर पैथालॉजी लैब से जारी ब्लड जांच रिपोर्ट में गफलत का मामला सामने आया है। सोमवार को मरीज के परिजनों ने लैब पहुंचकर हंगामा मचाया। परिजनों के आरोप है कि लैब में जांच रिपोर्ट वेरिफाइड करने वाला जवाबदार अधिकारी नहीं है। रिपोर्ट में दो डॉक्टरों की साइन है लेकिन वे लैब में नहीं होते। उनकी डिजिटल साइन से रिपोर्ट जारी कर दी जाती है।

चंदनगांव निवासी सुभाष विश्वकर्मा ने बताया कि उनकी पत्नी रिंकी को बुखार आने पर डॉ.सरकार के क्लीनिक में प्राथमिक इलाज कराने के साथ ब्लड सैंपल जांच के लिए दिया था। केयर पैथालॉजी लैब से जारी रिपोर्ट में रिंकी के ब्लड में 78 हजार प्लेटलेट दिखा रहा था। इस रिपोर्ट के आधार पर डॉक्टर ने रिंकी का इलाज किया था। संदेह होने पर ४ दिसम्बर को डॉ. पटले से जांच कराई गई तो उन्होंने दूसरी लैब से दोबारा जांच कराई थी। बालाजी लैब से जारी ब्लड जांच रिपोर्ट में प्लेटलेट ३ लाख १७ हजार बता रहे थे। परिजनों के आरोप है कि केयर पैथालॉजी से जारी गलत जांच रिपोर्ट की वजह से पेशेंट को गलत इलाज मिला, इससे मरीज की जान को खतरा हो सकता था।

डिजिटल साइन से जारी कर रहे रिपोर्ट

नियम के तहत पैथालॉजी में हर जांच पैथालॉजिस्ट की मौजूदगी में होना चाहिए। सुभाष विश्वकर्मा का आरोप है कि केयर पैथालॉजी में पैथालॉजिस्ट की मौजूदगी में ब्लड जांच नहीं की जाती। केयर लैब से पैथालॉजिस्ट डॉक्टर की डिजिटल साइन से रिपोर्ट जारी की जाती है, जो नियम विरुद्ध है।

हमारी लैब से जारी रिपोर्ट में कोई गड़बड़ी नहीं

केयर पैथालॉजी लैब संचालिका ज्योति वर्मा का कहना है कि ३ दिसम्बर को ब्लड जांच रिपोर्ट जारी की गई थी। यदि रिपोर्ट में कोई संदेह था तो पेशेंट उसी दिन शिकायत करते। हायर सेंटर मुम्बई भेजकर हम दोबारा सैंपल की जांच करा लेते। पेशेंट के परिजनों ने बेवजह लैब में आकर हंगामा किया है।

Created On :   10 Dec 2024 9:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story