मध्यप्रदेश: आरटीओ के पूर्व सिपाही सौरभ शर्मा के ठिकानों पर पहुंची ईडी

आरटीओ के पूर्व सिपाही सौरभ शर्मा के ठिकानों पर पहुंची ईडी
  • आरटीओ के पूर्व सिपाही सौरभ शर्मा के ठिकानों पर लोकायुक्त ने मारी थी रेड
  • लोकायुक्त को मिली थी करोंड़ों की संपत्ति
  • बैंक डिटेल और जमीन के कागजातोंं की जांच में जुटी टीम

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश परिवहन विभाग के पूर्व सिपाही सौरभ शर्मा केस में आज शुक्रवार को ईडी की टीम उनके भोपाल और ग्वालियर स्थित ठिकानों पर पहुंच गई है। आपको बता दें इस मामले की लोकायुक्त और आयकर पहले से ही जांच में जुटी हुई थी, अब ईडी भी मामले की जांच करने में लग गई है।

आपको बता दें कि लोकायुक्त टीम ने 18 और 19 दिसंबर को आरटीओ के पूर्व सिपाही सौरभ शर्मा के ठिकानों पर रेड मारी, टीम को उसके पास से 7.98 करोड़ रुपये की चल संपत्ति मिली है। जिसमें 2.87 करोड़ रुपये कैश और 234 किलोग्राम चांदी शामिल है। जांच टीम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सौरभ शर्मा ने भ्रष्ट तरीकों से अर्जित धन का इस्तेमाल भारी संपत्ति अर्जित करने में किया, जिसमें अपनी मां उमा, पत्नी दिव्या, रिश्तेदारों और करीबी सहयोगियों चेतन सिंह गौड़ और शरद जायसवाल के नाम पर स्कूल और होटल स्थापित करना शामिल है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने शर्मा के सहयोगी गौड़ से नकदी और सोना भी बरामद किया। जांच टीम तलाशी के दौरान मिले बैंक डिटेल और जमीन के कागजातोंं की जांच में जुटी हुई है।

लोकायुक्त की रेड़ पड़ने के बाद से ही आरोपी सौरभ शर्मा पत्नी दिव्या समेत फरार चल रहा है। ईडी की टीम ने उसके अरेरा कॉलोनी ई-7 स्थित आवास और ऑफिस में सीआरपीएफ जवानों के साथ सर्चिंग की। शर्मा के पिता सरकारी डॉक्टर थे, उनका 2015 में निधन हो गया था। उनके निधन के बाद सौरभ शर्मा को 2015 में आरटीओ में पुलिस के पद पर अनुकंपा के आधार पर नियुक्त मिली। उसने 2023 में वीआरएस ले लिया था।

भोपाल और ग्वालियर दोनों शहरों के पॉश इलाकों में आरोपी का घर है। जांच टीम ने ग्वालियर में विनय नगर सेक्टर-2 स्थित सौरभ के पैतृक घर पर दबिश दी। सौरभ शर्मा के के वकील ने अग्रिम जमानत के लिए अदालत में याचिका दायर की थी, लेकिन अदालत ने उसे खारिज कर दिया।

Created On :   27 Dec 2024 12:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story