Panna News: रैपुरा व कुम्हारी के बीच लगातार हो रहीं लूट की वारदातें, आरोपी सीसीटीव्ही कैमरे में हुए कैद, क्षेत्र में भय का माहौल

- पहाडी रास्ते में लूट की वारदातें लगातार बढतीं जा रहीं हैं
- सीसीटीव्ही कैमरे में कैद लूट की वारदात
- घाट पर लूट की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है
Panna News: पन्ना जिले के रैपुरा और दमोह जिले के कुम्हारी थाना क्षेत्र के 14 किलोमीटर के पहाडी रास्ते में लूट की वारदातें लगातार बढतीं जा रहीं हैं। लूट करने वाले अब रैपुरा कस्बे के पेट्रोल पम्पों के पास खडे वाहनों पर भी हांथ साफ करने लगे हैं। मंगलवार की देर रात दो घटनाक्रमों के बारे मेें जानकारी मिली है। जिसमें लूट करने में अलग-अलग कारों का उपयोग करते आरोपी नजर आ रहे हैं। उनकी संख्या लगभग पांच के करीब बताई जा रही है। लगातार बढ़ रही घटनाओं से क्षेत्र के लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। जिससे लोग अब रात में जाने से डरने लगे हैं।
ट्रक चालक से छींना मोबाइल, निकाला डीजल
मंगलवार की रात को एक ट्रक चालक ने जानकारी देते हुए बताया कि वह 16-17 मार्च की रात को सागर के राठौर ट्रांसपोर्ट रोडलाइंस का ट्रक लेकर सागर से कलकत्ता आटे की बोरियां लेकर जा रहा था। रैपुरा-कुम्हारी घाट पर ट्रक में कुछ खराबी आ जाने की वजह से वह रात में ट्रक में ही रुके हुए थे। एक बिना नंबर की क्रकार से पांच नकाबपोश लोग उतरे और चाकू और असलहे की नोक पर मोबाइल छींन लिया, ट्रक से पांच बोरी आटा भी उतारा। इसके बाद ट्रक से लगभग 300 लीटर डीजल निकालकर ले गए। ट्रक चालक ट्रक सुधरने के बाद मंगलवार 18 मार्च की शाम रैपुरा थाना क्षेत्र के कुवाखेडा स्थित एक ढाबे पर रुका जहां से उसने पुलिस को कॉल करके सूचना दी। ट्रक चालक राजू यादव के अनुसार उसने पुलिस वाहन में मौजूद आरक्षक को लिखित आवेदन भी दिया।
दो ट्रकों से निकाला दो सौ लीटर डीजल
रैपुरा के कटनी रोड पर स्थित एचपी पेट्रोल पम्प पर सोमवार और मंगलवार की रात वहां खड़े दो ट्रकों से स्कॉर्पियो से आए कुछ बदमाशों ने लगभग 200-200 लीटर डीजल चोरी कर लिया। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। जहां तीन से चार की संख्या में बदमाश बिना नंबर की सफेद स्कॉर्पियो कार में आए और रोड से टैंक का ताला तोड़ कर अपने साथ कार में लाए गैलनों में हाथ से चलने वाली डीजल पम्प से कुछ ही मिनटों सैकड़ों लीटर डीजल भर लिया और कार के पीछे रखकर वहां से भाग निकले। यह घटना सुबह तीन से चार बजे की है। कुछ दिन पहले भी ऐसी ही घटना डस्टर कार के जरिए अंजाम दी गई।
दो जिलों का थाना क्षेत्र होने की वजह से घटनाओं पर अंकुश नहीं
रैपुरा और कुम्हारी थाना क्षेत्र के बीच मात्र 14 किलोमीटर की दूरी है परंतु जिस जगह लूट की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है वहां लोगों को दोनों थाना क्षेत्रों की सीमा को लेकर जानकारी नहीं होती। दोनों जिलों की पुलिस अभी तक एक वर्ष से भी अधिक समय से वहां अपनी सीमा के बोर्ड नहीं लगा पाई है। रैपुरा पुलिस ने फिलहाल गश्त को बढ़ाया हुआ है उसके बाबजूद घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही। आए दिन कुम्हारी और रैपुरा के बीच वाले घाट पर लूट की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है।
किसी बड़े गिरोह की सक्रियता होने की आशंका
लगातार हो रही घटनाओं से लोगो को अंदेशा है कि हथियारों के साथ और अलग-अलग कारों का उपयोग कर रहे बदमाश आसपास के न होकर कही बाहर से आकर यहां लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। लोगों को डर है कि यह बदमाशों का गिरोह किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है। दमोह जिले के कुम्हारी कस्बे से तीन से चार किलोमीटर दूरी से ही घाट प्रारंभ हो जाता है जो आगे कुछ किलोमीटर तक है यही से ही दूसरा घाट प्रारंभ होता है जो रैपुरा थाने की सीमा में आता है। इसी क्षेत्र में लूट की घटनाओं की अंजाम दिया जा रहा है। जो अब आगे कस्बों तक बढऩे लगी हैं परंतु इतने छोटे क्षेत्र में घटनाओं का होना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। बाहर के वाहनों के साथ घटनाएं ज्यादातर होती हैं इसीलिए लोग रिपोर्ट दर्ज नहीं करा पाते व पुलिस के लिए केस दर्ज करना भी एक चुनौती होता है क्योंकि यहां सीमा विवाद होता है।
इनका कहना है
अभी तक हुई घटनाओं में वाहन बाहर के हैं जो सीधे निकल जाते हैं और रिपोर्ट दर्ज नहीं हो पाती। उन्होंने बताया कि तकनीकी रूप से रिपोर्ट दर्ज कराना हमारे लिए एक चुनौती बनता जा रहा है।
संतोष यादव, थाना प्रभारी रैपुरा
मैं मामले को दिखवाता हूं।
श्रुति कीर्ति सोमवंशी, पुलिस अधीक्षक दमोह
दमोह जिले की पुलिस के साथ बात कर कॉर्डिनेट करते हैं और जल्द ही मामले को दिखवाते हैं।
सांईं कृष्ण एस थोटा, पुलिस अधीक्षक पन्ना
Created On :   20 March 2025 11:16 PM IST