गुजरात में आवासीय इमारत गिरी, तीन के फंसे होने की आशंका
- गुजरात के जूनागढ़ जिले का है मामला
- फायर ब्रिगेड और पुलिस द्वारा बचाव अभियान जारी है
- सिविल अस्पताल किसी भी संभावित स्थिति से निपटने के लिए तैयार है
डिजिटल डेस्क, जूनागढ़। गुजरात के जूनागढ़ जिले में दातार रोड पर सोमवार को एक तीन मंजिला आवासीय इमारत ढह गई और तीन लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है। एक सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी।
फायर ब्रिगेड और पुलिस द्वारा बचाव अभियान जारी है। अपर कलेक्टर पीजी पटेल ने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी, विधायक और डिप्टी मेयर तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। फिलहाल, हमारे पास मौके पर तीन एंबुलेंस हैं और जेसीबी की मदद से बचाव कार्य जारी है।
पटेल ने कहा कि जिस इमारत की बात हो रही है वह काफी पुरानी थी और इसका इस्तेमाल आवासीय उद्देश्यों के लिए किया जा रहा था। इस प्वाइंट पर हमें डर है कि दो-तीन लोग फंसे हो सकते हैं, लेकिन बचाव प्रयास जारी रहने पर और जानकारी सामने आएगी।
हम 108 सेवाओं और अन्य आपातकालीन प्रतिक्रिया टीमों से अच्छी तरह तैयार हैं। वहीं सिविल अस्पताल किसी भी संभावित स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। अधिकारी स्थानीय लोगों से क्षेत्र से दूर रहने की अपील कर रहे हैं ताकि बचाव दल को अपना कार्य करने में कोई दिक्कत न हो।
(आईएएनएस)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   24 July 2023 6:08 PM IST