Chhindwara News: जिला अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल... 2.30 बजे रात को महिला वार्ड में घुसा बदमाश

जिला अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल... 2.30 बजे रात को महिला वार्ड में घुसा बदमाश

    Chhindwara News: मेडिकल कॉलेज से सबद्ध जिला अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे है। यहां नर्सिंग स्टाफ से लेकर भर्ती मरीज और उनके परिजनों की सुरक्षा भगवान भरोसे है। शनिवार-रविवार दरमियानी रात लगभग 2.30 बजे निजी एम्बुलेंस चालक शराब के नशे में महिला वार्ड में जा घुसा। गनीमत है कि नर्सिंग स्टाफ के एक्टिव होने पर उक्त बदमाश किसी तरह की घटना को अंजाम नहीं दे सका।

    बीती शनिवार रात लगभग 2.30 बजे निजी एम्बुलेंस चालक राज डेेहरिया प्रथम तल स्थित महिला मेडिकल विभाग टू में पहुंचा था। वार्ड में सो रही महिला पेशेंट की तांकझांक कर रहे और वीडियो बना रहे बदमाश को हाउस कीपिंग स्टाफ ममता ने देख लिया था। महिला स्टाफ ने नर्सिंग ऑफिसर अभिलाषा यादव को इस संबंध में बताया तो बदमाश वहां से भाग निकला। पूर्व में भी राज द्वारा नर्सिंग स्टाफ और महिलाओं से अभद्रता के कई मामले सामने आ चुके है। पुलिस कार्रवाई के बाद भी बदमाश रात में अस्पताल में घूमता रहता है। इस मामले की शिकायत नर्सिंग स्टाफ ने कोतवाली पुलिस से की है।

    हर वार्ड में सुरक्षाकर्मी की तैैनाती जरुरी

    जिला अस्पताल में रात के वक्त नर्सिंग स्टाफ की ड्यूटी होती है। वार्ड में महिला मरीज भी होती है। उनकी सुरक्षा के लिए हर वार्ड या परिसर में सुरक्षाकर्मी तैनात होना जरुरी है। अस्पताल प्रबंधन सुरक्षा व्यवस्था नहीं बना पा रहा हैै।

    पुलिस गश्त बंद होने से बढ़े हौसले

    पूर्व में जिला अस्पताल में रात के वक्त कोतवाली पुलिस गश्त करती थी। तब यहां असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई भी की गई। पुलिस गश्त बंद होने से यहां दोबारा निजी एम्बुलेंस चालक शराबखोरी कर दिख जाएंगे। शराब के नशे में बदमाश लोगों से विवाद करते है।

    शराबी एम्बुलेंस चालक मचाते है आतंक

    जिला अस्पताल की पुरानी आईसीयू बिल्डिंग के सामने रात के वक्त कुछ निजी एम्बुलेंस चालक शराब पीते है। शराब पीकर वार्ड परिसर में हंगामा और मरीज के परिजनों से विवाद करते है। पिछले दिनों पूछताछ केन्द्र में पदस्थ स्टाफ से भी एम्बुलेंस चालकों ने विवाद किया था।

    क्या कहते हैं अधिकारी

    नर्सिंग स्टाफ की शिकायत मिली है जिसके आधार पर कार्रवाई की जा रही है। राज डेहरिया के खिलाफ पूर्व में भी कार्रवाई की गई है। अस्पताल में रात्रि गश्त बढ़ाई जाएगी। असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।

    - उमेश गोल्हानी, टीआई, कोतवाली

    Created On :   10 Dec 2024 9:38 PM IST

    Tags

    और पढ़ेंकम पढ़ें
    Next Story