फिर मिली धमकी: पूर्णिया से लोकसभा सांसद पप्पू यादव को एक बार फिर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली धमकी, पीए ने दर्ज कराई शिकायत
- कुछ समय पहले मिली थी धमकी
- सांसद यादव को वाई श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है
- दुबई में रहने वाली अपनी साली के नंबर से कॉल लगाया
डिजिटल डेस्क, पटना। पूर्णिया से लोकसभा सांसद पप्पू यादव को एक बार फिर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी भरा मैसेज और कॉल आया। सांसद यादव को इससे पहले भी बिश्नोई गैंग से धमकी मिल चुकी है। यै दूसरा मौका है जब उन्हें धमकी मिली है। आपको बता दें सांसद के कार्यालय में धमकी भरे मैसेज और कॉल आए हैं। संदेश और कॉल करने वाले ने शख्स ने अपने आपको लॉरेंस बिश्नोई गैंग का मेंबर बताया है। हालफिलहाल आपको बता दें सांसद यादव को वाई श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है, लेकिन बिश्नोई गैंग से लगातार मिल रही धमकियों के बाद यादव केंद्र सरकार से जेड श्रेणी कि सुरक्षा चाहते हैं।
सांसद के पीए को धमकी आज रात 2 बजे और फिर सुबह 10 बजे के करीब मिली। पीएम ने इसे लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज की है। सांसद के पीए ने वॉट्सऐप चैट का स्क्रीनशॉट बताते हुए पुलिस में इसकी शिकायत की है। अपनी शिकायत में पुलिस को बताया सांसद को वॉट्सऐप पर धमकी मिली।
आपको बता दें इससे पहले भी पप्पू यादव को बिश्नोई गैंग से धमकी मिल चुकी है। सांसद यादव को बिश्नोई गैंग से धमकी तब मिलना शुरू हुई जब पप्पू यादव ने लॉरेंस गैंग द्वारा सलमान खान को मिल रही धमकी को लेकर पोस्ट की थी। सांसद ने अपनी पोस्ट में लॉरेंस गैंग के नेटवर्क को 24 घंटे में तबाह करने की चुनौती दी थी। इसके बाद पहली बार मिली धमकी की शिकायत पर पुलिस ने धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने निजी न्यूज चैनल को जानकारी दी कि गिरफ्तार किए शख्स का बिश्नोई गैंग और पप्पू यादव से कोई नाता नहीं है। वह केवल सांसद के कुछ समर्थकों के संपर्क में था। उसने दुबई में रहने वाली अपनी साली के नाम वाली सिम से कॉल लगाया। जबकि इंटरनेट से लॉरेंस बिश्नोई का फोटो डाउनलोड कर व्हाट्सएप डीपी लगाई थी। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार किए गए आरोपी महेश पांडे का लॉरेंस बिश्नोई या उसकी गैंग से कोई लेना देना नहीं है।
Created On :   7 Nov 2024 5:10 PM IST