मादक पदार्थ जब्त: पुलिस ने दो अलग-अलग व्यक्तियों से जप्त किया गया अवैध मादक पदार्थ गांजा

पुलिस ने दो अलग-अलग व्यक्तियों से जप्त किया गया अवैध मादक पदार्थ गांजा
  • नशे का अवैध कारोबार
  • आरोपियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश
  • 1 किलो 250 ग्राम सूखा गांजा जब्त

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पुलिस अधीक्षक पन्ना सांई कृष्ण एस थोटा द्वारा जिले के समस्त थाना और चौकी प्रभारियों को उनके क्षेत्राधिकार में नशे का अवैध कारोबार करने वाले आरोपियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। जिसमें थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना निरीक्षक रोहित मिश्रा को १ मई २०२४ को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति दहलान चौकी के पास रानीपुर तिराहा में अवैध मादक पदार्थ गांजा की ब्रिकी कर रहा है। मुखबिर सूचना के आधार पर थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना से अवगत कराकर गठित पुलिस टीम के साथ मुखबिर के बताए स्थान पर जाकर रेड कार्यवाही की गई। मौके पर पुलिस ने आरोपी दादू कोरी पिता झल्लू कोरी उम्र 43 वर्ष निवासी सिंहपुर थाना अजयगढ जिला पन्ना के कब्जे से 01 किलो 250 ग्राम अवैध मादक पदार्थ सूखा गांजा कीमत करीब 12000 रूपये का जप्त किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। वहीं एक अन्य मुखबिर द्वारा भी थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना को सूचना दी कि एक व्यक्ति चौपडा मंदिर मार्ग बायपास रोड किनारे पुराना पन्ना में अवैध मादक पदार्थ गांजा की ब्रिकी करने के लिए खडा है।

मुखबिर की सूचना के आधार पर रेड कार्यवाही की गई जहां मौके पर आरोपी नफीस उर्फ ताता पिता हसन खान उम्र 26 वर्ष निवासी गल्लामंडी के पीछे पन्ना थाना कोतवाली पन्ना को 480 ग्राम अवैध गाँजा कीमती 4800 रूपये के साथ पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर आरोपी के कब्जे से अवैध गाँजा जप्त किया गया। दोनों आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतवाली पन्ना में धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया। इस कार्यवाही में सिविल लाईन चौकी प्रभारी उप निरीक्षक शक्ति प्रकाश पाण्डेय, सहायक उपनिरीक्षक रामकृष्ण पाण्डेय, मान सिंह, प्रधान आरक्षक शिवस्वरूप तिवारी, बृषकेतु रावत, जागेन्द्र शर्मा, वीरेन्द्र अहिरवार, लक्ष्मीनारायण यादव, अरूण अहिरवार, रवि खरे, मुन्नालाल कोल, आरक्षक संदीप पटेल, चन्द्रपाल प्रजापति, घनश्याम पटेल, शैलेन्द्र बागरी, अनुराग गोस्वामी, नितिन, महिला आरक्षक शालू एवं अन्य थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

Created On :   3 May 2024 11:44 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story