Chhindwara news: पोआमा रिसर्च सेंटर के परिसर में घूम रहा तेंदुआ

पोआमा रिसर्च सेंटर के परिसर में घूम रहा तेंदुआ
  • शहर में तेंदुआ शाम को गश्ती में निकले वन अमले के सामने आया तेंदुआ
  • पहले गाड़ी की ओर आया फिर हुआ वापस
  • पिछले एक सप्ताह से रिसर्च सेंटर परिसर में तेंदुए का मूवमेंट

Chhindwara। छिंदवाड़ा नगरनिगम क्षेत्र की सीमा से लगे हुए परासिया रोड स्थित पोआमा नर्सरी के पास भारतीय वन अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद कौशल केन्द्र परिसर में एक बार फिर तेंदुआ का मूवमेंट हुआ है। यानी शहर से महज चंद दूरी में तेंदुआ का मूवमेंट अब भी बना हुआ है। जहां अब तक तेंदुए के आने की सूचना पर वन विभाग की टीम गश्ती करने जाती थी। लेकिन सोमवार शाम तकरीबन छह बजे करीब छिंदवाड़ा रेंजर पंकज शर्मा और उनकी टीम जब गश्ती के लिए पहुंचे तो उनका सामना तेंदुए से हो गया।

रिसर्च सेंटर परिसर के जिस हिस्से में अक्सर तेंदुए के मूवमेंट की सूचना मिल रही थी उस क्षेत्र में रेंजर पंकज शर्मा और उनकी टीम अपने चौपहिया वाहन में गश्ती कर रहे थे। इसी दौरान तेंदुआ उनके वाहन के सामने आ गया। तेज लाइट देखते हुए तेंदुआ पहले उनकी ओर बड़ा बाद में झाडिय़ों में चला गया।

रिसर्च सेंटर परिसर में तेंदुए का आमना-सामना होने के बाद अब वन विभाग की टीम ने गश्ती के साथ यहां पर लाइट सहित अन्य सुरक्षा के इंतजाम बढ़ा दिए है। इसके पहले वन विभाग की टीम ने तेंदुए का रेस्क्यू करने के लिए पिंजरा लगा चुके है। गौर करने वाली बात है कि पिछले एक सप्ताह से रिसर्च सेंटर परिसर में तेंदुए का मूवमेंट बना हुआ है।

Created On :   26 Nov 2024 9:35 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story