Chhindwara news: पांढुर्णा पहुंची नागपुर क्राइम ब्रांच, चार शातिर चोरों को दबोचा, कार भी जब्त
- नागपुर के उमरेड में एटीएम और सर्राफा दुकान में सेंधमारी का मामला
- टोल नाके से मिले कार के फुटेज
- बड़चिचोली और सांवर गांव से दबोचा
Chhindwara। महाराष्ट्र के नागपुर क्राइम ब्रांच की टीम शुक्रवार को पांढुर्ना पहुंची थी। क्राइम ब्रांच की टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से चार शातिर बदमाशों को दबोचा है। इन चोरों ने नागपुर जिले के उमरेड में एटीएम और सराफा दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। क्राइम ब्रांच ने चोरों के अलावा उनसे जब्त कार भी साथ ले गई है।
टीआई अजय मरकाम ने बताया कि इन शातिर चोर ने 5 दिसंबर की रात नागपुर के उमरेड में एटीएम और सराफा दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। इन आरोपी के पास से एक कार भी जब्त की है। सभी आरोपियों और जब्त कार नागपुर क्राइम ब्रांच को सौंपा गया है।
टोल नाके से मिले कार के फुटेज-
थाना प्रभारी अजय मुतकम ने बताया कि जिन चोरों ने इस वारदात अंजाम दिया था। उन्होंने जिस कार का वारदात में इस्तेमाल किया था। वह कार टोल नाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। कार और आरोपियों की तलाश में टीम पांढुर्ना पहुंची थी।
बड़चिचोली और सांवर गांव से दबोचा-
पुलिस ने बताया कि क्राइम ब्रांच से मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पांढुर्णा के बड़चिचोली निवासी सार्थक नेहारे, पुरवेज खवसे को पकड़ा गया। इसके अलावा सांवर गांव में किराए के मकान में रह रहे नागपुर के पारडी निवासी अमजद खान और गोलू लारोकार को गिरफ्तार किया गया है। चारों बदमाशों को क्राइम ब्रांच के हवाले किया गया है
Created On :   7 Dec 2024 9:44 AM IST