अतिक्रमण: हाइवे से अतिक्रमण हटा रही एनएचएआई, ढाई सौ से ज्यादा कब्जेधारियों को थमाए नोटिस
- रामाकोना में एनएच के दोनों तरफ पसरा
- अतिक्रमण, सडक़ पर खड़े रहते हैं वाहन
- अधिग्रहित भूमि पर जमे कब्जेधारियों को नोटिस
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के नेशनल हाइवे 547 पर पसरे अतिक्रमण को लेकर अब एनएचएआई एक्शन मोड में है। एनएचएआई ने सतनूर बार्डर से उमरानाला तक सडक़ पर व किनारे से कब्जेधारियों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। ढाई सौ से ज्यादा कब्जेधारियों को अपने कब्जे हटाने नोटिस जारी किए गए हैं। उन्हें सात दिन की मोहलत दी गई है। खासतौर पर हाइवे के दोनों तरफ बसे रामाकोना में अतिक्रमण का सफाया करने पर जोर दिया जा रहा है। यहां ३६ मीटर चौड़ाई की सडक़ व एनएच की अधिग्रहित भूमि पर जमे कब्जेधारियों को नोटिस दिए गए हैं। अभी रेमंड चौक से कब्जे हटाए गए हैं।
आधे में ही बना सर्विस रोड, बाकी में कब्जा:
रामाकोना बस्ती में एनएचएआई ने आधे में ही सर्विस रोड बनाया है। यहां सीतापार रोड के आगे सर्विस रोड नहीं बना है। मुख्य बस स्टैंड पर सर्विस रोड नहीं होने से वाहन सडक़ पर ही खड़े हो रहे हैं। सर्विस रोड नहीं बनने से लोगों ने एनएच की नाली क्रॉस करते हुए अतिक्रमण कर लिया है। इस स्थिति में वाहनों के सडक़ पर खड़े होने से दुर्घटनाओं की स्थिति बनती है।
उपसरपंच ने रखी सर्विस रोड की मांग:
ग्राम पंचायत रामाकोना के उपसरपंच संतोष चौधरी ने एनएचएआई अधिकारियों को ज्ञापन प्रेषित कर बस्ती में हाइवे के दोनों तरफ से अतिक्रमण हटाने की मांग रखी है। उन्होंने अतिक्रमण की वजह से हो रही दुर्घटनाओं से भी अवगत कराया है। उन्होंने हाइवे के दोनों ओर बस्ती के भीतर सर्विस रोड बनाने सहित पुराने सर्विस रोड से अतिक्रमण हटाने का आग्रह किया है।
अधिग्रहित जमीन से हटा रहे कब्जे:
हाइवे 547 पर अलग-अलग चौड़ाई में पूर्व में जमीन अधिग्रहित की गई है। सडक़ किनारे जमीन पर कब्जा किया जा रहा है, जो यातायात सुरक्षा व सुगम यातायात में बाधा है। नोटिस देकर कब्जे हटाने कहा जा रहा है। नहीं हटे तो राष्ट्रीय राजमार्ग नियंत्रण एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।
- संजीव शर्मा, परियोजना निदेशक, एनएचएआई, पीआईयू छिंदवाड़ा
Created On :   14 Feb 2024 9:47 AM IST