युवक-युवतियों को स्वरोजगार के लिए मिलेगा कर्ज

Youths and women will get loan for self-employment
युवक-युवतियों को स्वरोजगार के लिए मिलेगा कर्ज
गड़चिरोली युवक-युवतियों को स्वरोजगार के लिए मिलेगा कर्ज

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली।  महाराष्ट्र राज्य अन्य पिछड़ा वर्गीय वित्त तथा विकास महामंडल के अंतर्गत ओबीसी प्रवर्ग के युवक व युवतियों के लिए विभिन्न योजनाएं उपलब्ध है। इच्छुक उम्मीदवारों के लिए योजना के संदर्भ में जानकारी www.msobcfdc.org इस संकेतस्थल पर है। कर्ज योजना का लाभ लेने व अधिक जानकारी के लिए महाराष्ट्र राज्य अन्य पिछड़ा वर्गीय वित्त तथा विकास महामंडल जिला कार्यालय डा. बाबासाहब आंबेडकर, सामाजिक न्याय भवन, आई.टी.आई. के पीछे गड़चिरोली से संपर्क कर सकते है। इस योजना के अंतर्गत महाराष्ट्र के अन्य पिछड़ा वर्गीय प्रवर्ग के महामंडल के निकष के तहत विहित किए गए वार्षिक आय मर्यादा के उम्मीदवारों के बचत गुट, भागीदारी संस्था, सहकारी संस्था, (कंपनी अधिनियम 2013 अंतर्गत), एलएलपी, एफपीओ ऐसे सरकार प्रमाणीकरण प्राप्त संस्थाओं को बैंक की ओर से स्वयंरोजगार उद्योग निर्माण हेतु कर्ज दिया जाएगा। बैंक की ओर से प्रत्येक गुट में कम से कम 10 लाख से अधिक से अधिक 50 लाख तक के मंजूर उद्योग निर्माण के लिए हैं। 
 

Created On :   9 Jun 2022 4:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story