रुपए बांटते पकड़ाया युवक, पुलिस ने जब्त किए 98 हजार रुपए

Youth was caught sharing money, police seized 98 thousand rupees
 रुपए बांटते पकड़ाया युवक, पुलिस ने जब्त किए 98 हजार रुपए
 रुपए बांटते पकड़ाया युवक, पुलिस ने जब्त किए 98 हजार रुपए

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। लोकसभा और विधानसभा के उपचुनाव के मतदान के एक दिन पूर्व रविवार को देहात थाना पुलिस ने एक युवक को मतदाताओं को रुपए बांटते हुए पकड़ा। उसके पास से 98 हजार 50 रुपए नकदी जब्त किए गए। युवक पर आरोप है कि वह भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने के लिए रुपए बांट रहा था। देहात थाना टीआई प्रशांत यादव के मुताबिक पिछली रात्रि सूचना मिली थी कि  काराबोह स्थित सोयाबीन प्लांट के समीप कुछ लोग मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान के लिए रुपए बांट रहे है। मौके पर पहुंची टीम ने राज गार्डन के पीछे रहने वाले प्रकाश पिता नंदलाल सूर्यवंशी को पकड़ा है। प्रकाश की तलाशी लेने पर उसके पास 98 हजार 50 रुपए और नामों की सूची जब्त की है। सूची में नाम के आगे रुपए के आंकड़े लिखे मिले है। उन्होंने बताया कि प्राथमिक पूछताछ में प्रकाश का कहना है कि वह भाजपा प्रत्याशी बंटी साहू के यहां काम करता है और भूसा खरीदने के लिए जा रहा था। वहीं मौके पर मिले साक्षी पिंचू बैस और विनोद सूर्यवंशी ने बयान दिए है कि प्रकाश सूर्यवंशी भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में लोगों को रुपए बांट रहा था। प्रकाश के खिलाफ धारा 171 ई और 171 बी के तहत मामला दर्ज किया गया है।

षडयंत्र कर कार्यकर्ता को फंसाया- बंटी
इस मामले में भाजपा प्रत्याशी बंटी साहू का कहना है कि कांग्रेस को अपनी हार का अंदाजा हो गया है। जिसकी वजह से षडय़ंत्र कर कार्यकर्ताओं को फंसाया जा रहा है। रविवार को कार्यकर्ता प्रकाश सूर्यवंशी प्रचार कर रहा था, इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उसके साथ मारपीट कर उसे दबाव डालकर बयान दिलाए गए है। कांग्रेस ने स्वयं रुपए देकर कार्यकर्ता को फंसाया और मामला दर्ज कराया गया है। 

भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ शिकायत
भाजपा प्रत्याशी बंटी साहू के खिलाफ कुंडीपुरा थाने में कांग्रेस नेता अजय सिन्हा ने लिखित शिकायत की है। शिकायत में आरोप लगाए गए है कि वे सौ से अधिक समर्थकों के साथ पातालेश्वर क्षेत्र में प्रचार कर रहे है। अजय सिन्हा ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी द्वारा चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा था। अन्नपूर्णा मंदिर के समीप सौ से अधिक समर्थकों के साथ वे चुनाव प्रचार कर रहे थे। जिसकी फोटो के साथ उन्होंने कुंडीपुरा थाने में शिकायत की है। वहीं इस मामले में कुंडीपुरा टीआई विनोद दीक्षित का कहना है कि शिकायतकर्ता अजय सिन्हा द्वारा भाजपा प्रत्याशी बंटी साहू के खिलाफ लिखित शिकायत की गई थी। शिकायत मिलते ही एक टीम पातालेश्वर क्षेत्र में भेजी गई थी लेकिन यहां कोई नहीं मिला। फिर भी मामले की जांच की जा रही है। यदि चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन हुआ होगा तो कार्रवाई की जाएगी।

Created On :   29 April 2019 2:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story