- Home
- /
- बेरोजगारी से तंग युवकों ने की...
बेरोजगारी से तंग युवकों ने की आत्महत्या
By - Bhaskar Hindi |28 Dec 2020 10:54 AM IST
बेरोजगारी से तंग युवकों ने की आत्महत्या
डिजिटल डेस्क, धारुर / बीड । बेरोजगारी के अवसाद के कारण एक युवक ने असारदोह में आत्महत्या कर ली आज दूसरे दिन फिर एक युवक की खुदकुशी घटना सामने आई|
यह घटना तब सामने आई जब अंबेजोगई रोड पर रहने वाले युवक को उसके मित्र सुबह जगाने गए। बताया जाता है कि युवक प्रतिदिन सुबह खेलने जाते थे। युवक का नाम जय प्रदीप जगताप (25) है। तालुका के असारदोह में आत्महत्या करने वाले एक शिक्षित बेरोजगार युवक की आत्महत्या के बाद शहर में इस तरह की दूसरी घटना थी। यहां ग्रामीण अस्पताल में मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को दिया गया। पुलिस स्टेशन में दुर्घटना का मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच सहायक उप-निरीक्षक पुलिस गोविंद बास्ते द्वारा की जा रही है।
Created On :   28 Dec 2020 4:23 PM IST
Next Story