सड़क किनारे सोये किशोर को ट्रक ने कुचला, मौके पर ही मौत

Youth slept on the road side and hit by truck, death on the spot
सड़क किनारे सोये किशोर को ट्रक ने कुचला, मौके पर ही मौत
सड़क किनारे सोये किशोर को ट्रक ने कुचला, मौके पर ही मौत

डिजिटल डेस्क,नागपुर। सड़क किनारे सोना कई बार जान पर बन आती है । कई हादसे हो जाते हैं। शहर में घूमने आए किशोर को ट्रक ने कुचल दिया । किशोर  सड़क किनारे सोया था। हादसा वाड़ी थानांतर्गत एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के परिसर में हुआ है। प्रकरण दर्ज कर आरोपी चालक को गिरफ्तार किया गया है। 

वहीं अन्य ट्रकों के चालक और क्लीनर सोए थे
अंसार अहमद निसार अहमद (14) उत्तर प्रदेश के संघवा का निवासी था। ट्रक चालक संभाजी श्रीवास (52), अंसार के पड़ोस में ही रहता है। दो दिन पहले माल लेकर संभाजी  उत्तर प्रदेश से नागपुर आया है। उसके साथ अंसार भी नागपुर घूमने के लिए आया हुआ था। शनिवार की रात पौने बारह बजे के दौरान अंसार ने संभाजी के साथ ढाबे पर भोजन किया और वड़धामना स्थित इस्ट इंडिया ट्रांसपोर्ट कंपनी परिसर में जमीन पर चटाई डालकर सो गया। अंसार के बगल में ही अन्य ट्रकों के चालक और क्लीनर सोए हुए थे। ट्रक क्रमांक (युपी 71 एटी 1416) भी ट्रांसपोर्ट कंपनी परिसर में ही खड़ा था।

यह ट्रक भी उत्तर प्रदेश से कलमना मार्केट में आलू लेकर आया था। इस ट्रक के चालक श्रवणकुमार सेन (38) ने जैसे ही अपना ट्रक रिर्वस लिया, अंसार पीछे के पहिए में आ गया। उसकी जगह पर ही मौत हो गई है। हादसे में वहां पर सोए अन्य ट्रकों के चालक और क्लीनर बाल-बाल बच गए। बता दें कि एक दिन पूर्व ही  काटन मार्केट में ऐसा ही हादसा हुआ था। बोरा ओढकर सोए व्यक्ति को मिनी ट्रक के चालक ने कुचल दिया था। उपनिरीक्षक जाधव ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी चालक को गिरफ्तार किया है। जांच जारी है। 

हादसे में दो लोगों की मौत
विविध स्थानों में हुए हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। शांति नगर और नंदनवन थाने में आकस्मिक मृत्यु के तहत मामला दर्ज किया गया। जानकारी के अनुसार खरबी निवासी गजानन दिवटे (50 )को दिघोरी स्थित सेनापति नगर में निर्माणाधीन इमारत के दूसरे मंजिल से नीचे गिर पड़ा। उसे तत्काल मेडिकल अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन सिर पर गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई। अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरी घटना शांति नगर थाने की हद में हुआ।  साईंबाबा चौक निवासी शैलेश हलमारे (28) नामक युवक धार्मिक स्थल पर तोरण बांधने चढ़ा था, इस बीच संतुलन बिगड़ने से वह नीचे गिर पड़ा।  तत्काल उसे निजी अस्पताल ले जाया गया था। अधिक खून बहने से उसकी मौत हो गई।  

Created On :   22 April 2019 5:52 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story