अपना जीवनस्तर सुधारने पर ध्यान दें युवा

Youth should focus on improving their standard of living
अपना जीवनस्तर सुधारने पर ध्यान दें युवा
दैनिक भास्कर के साथ बातचीत में विशेष पुलिस महानिरीक्षक का कथन अपना जीवनस्तर सुधारने पर ध्यान दें युवा

विजय ऋषि , अमरावती। युवाओं का विकास पर फोकस होना चाहिए। छोटी-छोटी बातों पर ध्यान न देकर अपना जीवनस्तर सुधारने पर युवाओं ने ध्यान देना चाहिए। यह बात विशेष पुलिस महानिरीक्षक जयंत नाईकनवरे ने कही। वह सोमवार को दैनिक भास्कर से चर्चा के दौरान बोल रहे थे।  उन्होंने आगे कहा कि अमरावती जिले के साथ ही परिक्षेत्र में कुछ जगह सांप्रदायिक माहौल बिगड़ा होना हमारे लिए एक चुनौती जैसा है, जिसे परिस्थिति के हिसाब से हम नियंत्रण में रखते हैं। मैं मुंबई-पुणे से आता हूं वहां युवाओं में जागरुकता है और लोगों का दवाब भी, इसलिए ऐसी स्थिति नहीं बनती है। उनका इशारा अमरावती के साथ अचलपुर में हुए सांप्रदायिक विवाद की ओर था। ऐसे में गलत काम करने वाले युवाओं का लाभ उठा लेते हैं। वहीं, मुंबई-पुणे में युवा यदि सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने का काम करते हैं तो उनसे पूछा जाता है,ऐसा क्यों कर रहे हो ? समाज के लोगों का भी दवाब रहता है और वह उनके काम के बारे में पूछते रहते हैं। युवाओं को गलत लोगों की संगत को छोड़कर करियर बनाने के लिए काम करना चाहिए।

लूट का मामला जल्द सुलझाएंगे
1 जनवरी की रात को बडनेरा निवासी ड्रायफ्रूट व्यापारी इसाकभाई इमानदार के मैनेजर सुधीर लक्ष्मणराव सोलंके (48, चिंचफैल) से नांदगांव खंडेश्वर थाना क्षेत्र के धानोरा गुरव 13.50 लाख रुपए लूटने के सवाल पर आईजी नाईकनवरे ने कहा कि व्यापारी को लूटने का मामला गंभीर है। यवतमाल और अमरावती दोनों ही जिले मिलकर जल्द ही सुलझा लेंगे। मामले की जांच में टीम लगी हुई हैं।

पड़ोसी राज्य समन्वय जरूरी
अमरावती जिले से अन्य जिलों जुड़े होने के साथ ही मध्यप्रदेश के बैतूल, बुरहानपुर आदि जिलों की सीमा लगी हुई है। वहां से होने वाली रेत तस्करी, गौवंश का अवैध यातायात और अन्य मादक पदार्थों की तस्करी नई बात नहीं है। हम अपने पड़ोसी राज्य से समन्वय रख अपराध पर नकेल करने की याेजनाएं बना रहे हैं।
 

Created On :   17 Jan 2023 3:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story