- Home
- /
- लिफ्ट देने के बाद युवक को गोली...
लिफ्ट देने के बाद युवक को गोली मारी-सामान समेत सड़क पर फेंककर भागे कार सवार
डिजिटल डेस्क, सतना। यहां एक युवक को गोली मारकर घायल करने का बड़ा ही अजीबो गरीब मामला सामने आया है। इस संबंध में बताया गया है कि रेलवे स्टेशन से मैहर जाने के लिए कार में लिफ्ट लेना युवक को भारी पड़ गया। अज्ञात लोगों ने सतना-उचेहरा मार्ग पर सेमरी के पास गोली मारने के बाद उसे सड़क पर फेंक दिया और चम्पत हो गए। इस वारदात की सूचना पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक प्रयागराज-उत्तरप्रदेश के कीटगंज थाना अंतर्गत बैरहना निवासी सवितेन्द्र प्रताप सिंंह उर्फ सोनू पुत्र प्रेमप्रकाश सिंह 30 वर्ष सोमवार देर रात गोदान एक्सप्रेस से सतना पहुंचा और कुछ देर तक इंतजार करने के बाद प्लेटफार्म से बाहर निकलकर मैहर के लिए बस या टैक्सी के बारे में पूछताछ करते हुए वीआईपी पार्किंग में खड़ी इंडिगो ईसीएस कार के चालक के पास पहुंचा तो वह लिफ्ट देने के लिए राजी हो गया। 50 रूपए किराए पर बात तय होते ही युवक कार में बैठ गया, जिसमें 2 युवक पहले से बैठे थे।
सेमरी मोड़ के पास हुई वारदात
रात लगभग साढ़े 3 बजे स्टेशन से रवाना होने के आधे घंटे के बाद उचेहरा थाना अंतर्गत सेमरी मोड़ पर संचालित मिश्रा ढाबा से कुछ आगे पहुंचते ही चालक ने कार रोकी तो सभी लोग पेशाब करने के लिए उतर गए, लेकिन जब सोनू आगे की सीट पर बैठने लगा, तभी पीछे की सीट पर बैठे युवक ने कट्टे से फायर कर दिया। जिसकी गोली पीड़ित के गले को छूते हुए निकल गई। फायर करने के बाद बदमाशों ने युवक को धक्का देकर नीचे उतार दिया और उसका सामान भी फेंक दिया। इसके बाद कार मैहर की तरफ चली गई, वहीं पीड़ित ने ढाबा के कर्मचारियों की मदद से डायल 100 पर सूचना दी तो पुलिस ने वहां पहुंचकर उसे जिला अस्पताल भेज दिया। साथ ही बयान के आधार पर आईपीसी की धारा 307 के तहत कायमी कर जांच शुरू कर दी।
Created On :   1 May 2019 1:28 PM IST