- Home
- /
- कडू समर्थकों के प्रदर्शन का जवाब...
कडू समर्थकों के प्रदर्शन का जवाब देने की तैयारी में जुटा युवा स्वाभिमान
डिजिटल डेस्क, अमरावती । युवा स्वाभिमान पार्टी के राजापेठ स्थित कार्यालय और शंकर नगर स्थित विधायक रवि राणा के निवास पर शुक्रवार को कार्यकर्ताओं की अलग-अलग गुटों में बैठकों का दौर चला। यह तैयारी पूर्व राज्यमंत्री बच्चू कडू के 1 नवंबर को प्रदर्शन की चेतावनी को लेकर चल रही है। बैठक में विधायक राणा ने कडू को करारा जवाब देने के साथ ही कार्यकर्ताओं को शांत रहने और कानून व्यवस्था बनाए रखने का आह्वान किया। राणा और कडू के विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। एक के बाद एक आरोप-प्रत्यारोपों का दौर चल रहा है। राणा और कडू दोनों ही एक-दूसरे के खिलाफ तैयारियों में जुटे हुए हैं।
विवाद को खत्म करने को लेकर बीच-बीच में शिंदे-फडणवीस सरकार की ओर से मध्यस्थता की जाती है, लेकिन बयानबाजी के चलते मामला ठंडा ही नहीं हो पा रहा है। विशेष बात यह है कि शुक्रवार को हुई विभिन्न बैठकों में सांसद नवनीत राणा और विधायक रवि राणा नहीं होने की जानकारी युवा स्वाभिमान पार्टी की ओर से दी गई। शुक्रवार को हुई बैठकों में जिलाध्यक्ष जीतू दुधाने, शहराध्यक्ष संजय हिंगासपुरे, शहर कार्याध्यक्ष सचिन भेंडे, नितिन बोरेकर, पराग चिमोटे, अजय मौरय्या सहित बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Created On :   29 Oct 2022 3:16 PM IST