50 हजार रुपए के लेन-देन के लिए युवक की ले ली जान 

Youth killed for a transaction of 50 thousand rupees
50 हजार रुपए के लेन-देन के लिए युवक की ले ली जान 
वर्धा 50 हजार रुपए के लेन-देन के लिए युवक की ले ली जान 

डिजिटल डेस्क, वर्धा। चौपहिया वाहनों की खरीदी-बिक्री का व्यवसाय करनेवाले सुशांत येड़ाखे की हत्या 50 हजार रुपए के लेन-देन के लिए होने की जानकारी पुलिस ने दी है। इस प्रकरण में अल्लीपुर पुलिस ने गिरफ्तार चांदन कलफनाथ कुमार (34) पोस्ट सिधौना, आजमगढ़, उत्तरप्रदेश व राजूसिंह उर्फ शेरबहादुर रामलखन सिंह (44) बोरगांव मेघे निवासी दोनों को न्यायालय में पेश किया गया। जहां न्यायालय ने दोनों को 25 अप्रैल तक पीसीआर सुनाया है।  उल्लेखनीय है कि, पिंपलखुटा निवासी सुशांत के पिता दिलीप येडाखे वर्धा में एसटी महामंडल से सेवानिवृत्त हो गये हैं। इसके बाद परिवार वर्धा में ही स्थायी हो गया था। सुशांत ने आरती चौक में मेहर ऍटोमोटिव नामक सेकंड हैंड कार खरीदी व बिक्री का व्यवसाय करता था।

बुधवार 19 अप्रैल को उसने घर के किरायेदार को श्याम दरम्यान मोबाइल पर फोन किया। इसमें तत्काल मेरे खाते में पाच लाख रूपये ट्रान्सफर करने की बात की गई। उसके बाद उसका मोबाइल बंद हो गया। चिंता में डूबे परिजनों ने रामनगर पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज करायी गई। बाद में अल्लीपुर पुलिस थाना के तहत आनेवाले तलेगांव आष्टा मार्ग पर उसका शव पाया गया था। दोनों आरोपियों ने सुशंात के मुंह में रूमाल डाला व मुंह पर टेप पट्टी चिपकायी गई। इसके बाद किसी रस्सी से गला रेतकर उसकी हत्या की गई। उसके शरीर से वाहन दौड़ाकर दुर्घटना होने का दिखावा किया गया। मृतक सुशांत को आरोपियों को 50 हजार रुपए देने थे। इसी बात को लेकर उनमें विवाद चल रहा था। जिसके तहत इस हत्याकांड को अंजाम देने की जानकारी है। फिलहाल दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करने पर उन्हें 25 अप्रैल तक पीसीआर में रखने के आदेश दिए गए हैं। आगे की जांच अल्लीपुर पुलिस थाना के थानेदार सुनील गाढ़े के नेतृत्व में जारी है। 

Created On :   22 April 2023 4:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story