डेथ नोट लिखकर युवक हुआ लापता, महिला सब-इंस्पेक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज

Youth goes missing after writing death note, FIR lodged against woman sub-inspector
डेथ नोट लिखकर युवक हुआ लापता, महिला सब-इंस्पेक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज
कर्नाटक सरकार डेथ नोट लिखकर युवक हुआ लापता, महिला सब-इंस्पेक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज

डिजिडटल डेस्क, रायचूर। कर्नाटक पुलिस ने एक महिला पुलिस सब-इंस्पेक्टर (पीएसआई) के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। अधिकारियों के मुताबिक, एक युवक के डेथ नोट लिखकर लापता होने के संबंध में सब-इंस्पेक्टर के खिलाफ ये मामला दर्ज किया गया है। नोट में युवक ने लिखा है कि वह अपनी जीवन लीला समाप्त कर रहा है।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने कर्नाटक के रायचूर जिले के सिरिवारा पुलिस स्टेशन की महिला सब-इंस्पेक्टर गीतांजलि शिंदे के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। सिरिवारा कस्बे का रहने वाले युवक त्यान्न निलोगल यह आरोप लगाकर लापता हो गया कि उसे सब-इंस्पेक्टर गीतांजलि के द्वारा बिना वजह के प्रताड़ित किया जा रहा है। युवक ने आरोप लगाया कि उसे बीते दो-तीन महीने से बिना वजह थाने बुलाया गया और प्रताड़ित किया गया।

पुलिस ने कहा कि उसके खिलाफ अपने रिश्तेदारों के खेत में धान की फसल काटने के संबंध में शिकायत दर्ज की गई थी। उसने आरोप लगाया था कि उसे बेवजह हवालात में बैठाया गया। उन्होंने कहा कि इस घटनाक्रम के बाद वह अपमानित महसूस कर रहा था इसलिए उसने सुसाइड करने का फैसला लिया। त्यान्न के भाई बासवलिंगा ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद महिला पीएसआई के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   5 Dec 2022 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story