- Home
- /
- युवाओं को दिया फास्ट फूड बनाने का...
युवाओं को दिया फास्ट फूड बनाने का प्रशिक्षण
डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली । गड़चिरोली जिले के नक्सलग्रस्त व अतिदुर्गम क्षेत्र के बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार का अवसर उपलब्ध हो, गड़चिरोली पुलिस विभाग के पुलिस दादालोरा खिड़की योजना अंतर्गत जिला पुलिस दल व बीओआई स्टार आरसेटी के संयुक्त तत्वावधान में फास्ट फूड प्रशिक्षण देकर युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराकर आत्मनिर्भर बनाने हेतु जिला पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल के मार्गदर्शन में फास्ट फूड प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था। करीब 10 दिनों तक चले इस प्रशिक्षण में जिले के दुर्गम व अतिदुर्गम क्षेत्र के 30 युवाओं ने हिस्सा लिया। समापन कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक समीर शेख के हाथों प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले उम्मीदवारों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बीओआई-आरसेटी के संचालक चेतन वैद्य, कार्यक्रम समन्वयक हेमंत मेश्राम, कार्यक्रम समन्वयक कुनघाडकर, फास्ट फूड प्रशिक्षिका मेडपल्लीवार आदि उपस्थित थे। पुलिस विभाग द्वारा जिले के 30 युवक-युवतियों को 10 दिनों का फास्ट फूड प्रशिक्षण दिया गया। इस बीच नागपुर के रसोइया विष्णु मनोहर ने गड़चिरोली पहुंचकर विष्णुजी की रसोई के माध्यम से प्रशिक्षणार्थियों को विभिन्न खाद्य पदार्थ बनाने के संदर्भ में मार्गदर्शन किया। प्रशिक्षण के दौरान सभी उम्मीदवारों ने अलग-अलग चायनीज बनाने के संदर्भ में जानकारी दी गई। उम्मीदवारों को फास्ट फूड का प्रशिक्षण मिलने के कारण फास्ट फूड का व्यवसाय शुरू कर जीवनस्तर सुधारने की बात प्रशिक्षणार्थियों ने कही है।
Created On :   25 July 2022 4:02 PM IST