यूथ फॉर सेवा के स्वयंसेवकों ने मिशन हरियाली के तहत भोपाल में किया वृक्षारोपण    

Youth for Seva volunteers planted trees in Bhopal under Mission Hariyali
यूथ फॉर सेवा के स्वयंसेवकों ने मिशन हरियाली के तहत भोपाल में किया वृक्षारोपण    
मध्यप्रदेश यूथ फॉर सेवा के स्वयंसेवकों ने मिशन हरियाली के तहत भोपाल में किया वृक्षारोपण    

डिजिटल डेस्क,भोपाल। यूथ फॉर सेवा के स्वयंसेवकों ने बरसात आगमन के साथ ही वृक्षारोपण का कार्य प्रारंभ कर दिया है। इस कड़ी में यूथ फॉर सेवा ,कोर कार्ड सॉफ्टवेयर लिमिटेड और दिव्यांशी योग केंद्र के द्वारा अलग-अलग जगह वृक्षारोपण किए जा रहे।हाल ही में स्वयंसेवकों ने 100 पेड़ लगाये है जिसमें कुल 35 वॉलिंटियर एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। 

वृक्षारोपण के कार्यक्रम में  प्रशांत सिंह, अभिनव गौर, अखिलेश,  श्रेयांश और नीलेश अनुपस्थित रहे।यूथ फॉर सेवा (वाईएसएस) अप्रैल 2007 में स्थापित एक राष्ट्रव्यापी स्वयंसेवी अभियान है जो युवाओं को प्रेरित करता है।साथ ही  कर्तव्यनिष्ठ नागरिक,जिम्मेदार समाज एवं समुदाय की सेवा करने के लिए सार्थक अवसर प्रदान करता है।  

वाई एस एस का लक्ष्य शासकीय स्कूलों अस्पतालों निराश्रित आश्रम एवं सेवा बस्ती में स्वयंसेवकों के माध्यम से होने वाली कमियां को पूरा करना है।यूथ फॉर सेवा स्वयंसेवक की संस्कृति को आगे बढ़ाते हुए समाज में सार्थक परिवर्तन लाने का काम कर रहा है। यूथ फॉर सेवा के प्रदेश समन्वयक अतुल विश्वकर्मा ने कहा "हमने पूरे भोपाल को हरा भरा एवं स्वच्छ भोपाल बनाने का संकल्प लिया है जिसमें हमारे स्वयंसेवक इस संकल्प के साथ लगे हुए हैं"
 

Created On :   5 July 2022 10:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story