अप्रेंटिस कर रहे युवाओं ने रायपुर डीआरएम का ऑफिस घेरा

Youth doing apprentice surrounded the office of Raipur DRM
अप्रेंटिस कर रहे युवाओं ने रायपुर डीआरएम का ऑफिस घेरा
छत्तीसगढ़ अप्रेंटिस कर रहे युवाओं ने रायपुर डीआरएम का ऑफिस घेरा

डिजिटल डेस्क, रायपुर। स्टाइपेंड दरों में बदलाव का विरोध कर रहे रेलवे में अप्रेंटिस कर रहे युवाओं ने बुधवार को रायपुर डीआरएम के ऑफिस का घेराव किया। इनका कहना था, जब उनसे अप्रेंटिसशिप का कॉन्ट्रैक्ट साइन कराया गया तो 9,405 रुपए प्रति माह का स्टाइपेंड बताया गया था। दो महीने दिया भी गया। अब केवल सात हजार रुपए महीना देने की बात कही जा रही है।

दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे रायपुर मंडल के सीनियर डीसीएम विपिन वैष्णव के अनुसार कॉन्ट्रैक्ट की शर्तों में नोटिफिकेशन की बात शामिल थी,जो भी स्टाइपेंड दिया जा रहा है, वह 2019 में जारी उसी नोटिफिकेशन के आधार पर तय हुआ है। बच्चों को भ्रम हो गया था, उन्हें भी यही बात बताई गई है। सीनियर डीसीएम के इस जवाब में आंदोलनरत अप्रेंटिसशिप ने कहा कि यदि कोई नया नोटिफिकेशन आया है तो उसे अगले बैच पर लागू करें। हमें पहले से तय स्टाइपेंड जारी रखा जाए।

 

Created On :   2 Nov 2022 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story