निजी अस्पताल में युवक की मौत, परिजनों ने चिकित्सक पर लगाए आरोप

Youth dies in private hospital, relatives accuse doctor
निजी अस्पताल में युवक की मौत, परिजनों ने चिकित्सक पर लगाए आरोप
छिंदवाड़ा निजी अस्पताल में युवक की मौत, परिजनों ने चिकित्सक पर लगाए आरोप

डिजिटल डेस्क,पांढुर्ना/छिंदवाड़ा।  शहर के एक निजी अस्पताल में रविवार की दोपहर इलाज कराने पहुंचे घोगरी साहनी निवासी गौतम पिता चिंतामन पाटी की मौत हो गई। मृतक के परिजनों के अनुसार युवक की मौत डॉ.नरेश गोन्नाड़े के अस्पताल में इलाज के दौरान हुई। इधर डॉ.नरेश गोन्नाड़े ने बताया कि युवक की हालत बिगडऩे पर उसे सिविल अस्पताल शिफ्ट किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हुई।
सिविल अस्पताल में गौतम की पत्नी रंजना ने बताया कि गौतम अपने दो दोस्त किसना मेश्राम और महेन्द्र बागड़े के साथ पेटदर्द का इलाज कराने डॉ. गोन्नाड़े के अस्पताल पहुंचा था। रविवार की दोपहर वह खुद बाइक चलाकर अस्पताल तक आया। यहां उसका इलाज शुरू करते ही हालत बिगड़ गई और निजी अस्पताल में ही उसकी मौत हुई। टीआई राकेशसिंह बघेल ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। परिजनों ने बाहर के डॉक्टरों से पीएम कराने की मांग की है। प्रशासनिक स्तर पर उचित कार्रवाई की जा रही है। दूसरी ओर डॉ.नरेश गोन्नाड़े ने बताया कि गौतम की स्थिति बिगड़ रही थी, इसलिए मैंने उसे सिविल अस्पताल में शिफ्ट कर दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हुई है। सिविल अस्पताल में ऑन ड्यूटी डॉ. शिवम पंद्रे ने बताया कि युवक को जब सिविल अस्पताल लाया गया तब उसकी हालत बेहद गंभीर थी। इस दौरान अन्य सीनियर डाक्टर भी आ गए थे। युवक की मृत्यु किन परिस्थितियों में हुई यह बताना संभव नहीं है। पोस्टमार्टम से ही सही खुलासा हो सकेगा।

Created On :   17 April 2023 12:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story