- Home
- /
- फोन पर बात करते-करते तीसरी मंजिल...
फोन पर बात करते-करते तीसरी मंजिल इमारत से गिरकर युवक की मौत
By - Bhaskar Hindi |8 April 2022 9:22 AM IST
चंद्रपुर फोन पर बात करते-करते तीसरी मंजिल इमारत से गिरकर युवक की मौत
डिजिटल डेस्क,गड़चांदूर(चंद्रपुर)। नांदा फाटा स्थित प्रभाग क्रमांक 5 में फोन पर बात करते समय तीन मंजिला इमारत से नीचे गिरने से युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम बल्लारपुर निवासी जोगदंड बबलू मेश्राम(35) है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, जोगदंड गडचांदूर निवासी अंजू सेठ की मालिकाना इमारत में किराए से रह रहा था। ऐसे में जोगदंड मंगलवार की रात के दौरान इमारत की छत पर फोन पर बात कर रहा था। ऐसे में उसका संतुलन बिगड़ने से वह तीन मंजिला इमारत से नीचे गिर गया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वह अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी में ऑरेंज सिटी इस ठेकेदार के पास सुपरवाइजर के रूप में कार्यरत था। घटना की जानकारी मिलते ही गड़चांदूर के थानेदार सत्यजित आमले ने घटनास्थल आकर पंचनामा किया। मामले की जांच पुलिस कर रही है।
Created On :   8 April 2022 2:51 PM IST
Next Story