- Home
- /
- कमिश्नर कार्यालय स्थित सभागार में...
कमिश्नर कार्यालय स्थित सभागार में युवा नीति पर संभाग स्तरीय कार्यशाला आयोजित
युवा नीति पर संभागस्तरीय कार्यशाला का आयोजन कमिश्नर कार्यालय स्थित सभागार में हुआ। इसमें संभाग के तीनों जिले से कलेक्टर, एसपी व अन्य अधिकारी शामिल हुए। कार्यशाला में अधिकारियों ने युवाओं को पारंपरिक मूल्यों के साथ समाज में बदलते परिवेश के बीच सामंजस्य स्थापित करने के साथ ही आने वाली चुनौतियों पर विचार रखे। कार्यशाला में कमिश्नर, कलेक्टर व एसपी सहित सीइओ जिला पंचायत शहडोल हिमांशु चंद्र, उमरिया इला तिवारी, अनूपपुर अभय ङ्क्षसह, डीएफओ आलोक कुमार, एसडीएम ब्यौहारी नरेंद्र सिंह, जैतहरी अजय कुमार, जिला कोषालय अधिकारी राममिलन सहित अन्य अधिकारियों ने सुझाव दिए।
ये सुझाव दिए
- युवाओं को अपनी सांस्कृतिक पहचान के साथ आधुनिक आयामों के साथ चलना आवश्यक है। इसके लिये युवा नीति में प्रावधान होना चाहिए। युवाओं को अपनी स्थानीय संस्कृति और समाज को सम्मान के साथ देखना चाहिए। समाज में हर दिन नई चींजे आ रही है, युवाओं को हर दिन नई तकनीकी के प्रति अपडेट होकर चलना होगा।
राजीव शर्मा कमिश्नर
- मध्यप्रदेश के युवाओं को सशक्त बनाने के लिये युवाओं को गुणवत्तापूर्ण कैरियर गाइडेंस और शिक्षा देने की आवश्यकता है। युवाओं को पर्यटन, स्वास्थ्य सेवाओं और टीकाकरण कार्यक्रमों से भी जोडऩे की आवश्यकता है।
सोनिया मीना कलेक्टर अनूपपुर
- युवाओं को आत्म विश्वासपूर्ण नव प्रवर्तनशील, उद्यमी एवं जोखिम लेने के लिये तैयार करने की आवश्यकता है। हमारे युवा मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ्य रहें। पर्यावरण के लिए उत्तरदायी रहें ऐसी नीति बननी चाहिए।
डॉ. केडी त्रिपाठी कलेक्टर उमरिया
- आज के युवा शासकीय सेवाओं के प्रति निरंतर आकर्षित है। स्वयं का रोजगार लगाकर युवा कैसे आगे बढ़ सकते हैं। इस पर भी नीति बननी चाहिए। अपराधी आईटी के क्षेत्र में बहुत आगे हंै। इसे रोकने की दिशा में युवाओं को आगे आना चाहिए।
कुमार प्रतीक एसपी शहडोल
- ग्रामीण क्षेत्रों के युवा आधी शिक्षण ग्रहण करने के बाद स्कूलों से दूर हो रहे हैं। ऐसे युवाओं को प्रेरित करने के लिये युवा नीति में प्रावधान होना चाहिए। युवाओं को परामर्श देने के लिये युवा परामर्श केन्द्र का गठन भी होना चाहिए।
जीतेंद्र पवार एसपी अनूपपुर
Created On :   23 Dec 2022 5:18 PM IST